Knowledgebeemplus

पुष्पी पादपों में लैंगिक जनन

पुष्पी पादपों में लैंगिक जनन

पुष्पी पादपों में लैंगिक जनन

पुष्पी पादपों में लैंगिक जनन

बहुविकल्पीय प्रश्न

1. बीजाण्ड का वह स्थान जहाँ बीजाण्डवृत्त जुड़ा होता है उसे कहते हैं ।
( क ) निभाग ( चलाजा )
( ख ) नाभिका ( हाइलम )
( ग ) केन्द्रक
( घ ) माइक्रोपाइल

प्रश्न 2. परागनलिका का अध्यावरण द्वारा बीजाण्ड में प्रवेश कहलाता हैं–
( क ) निभागी युग्मन
( ख ) अण्डद्वारी प्रवेश
( ग ) इनमें से दोनों
( घ ) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 3. बहुसंघी दशा पाई जाती है –
( क ) बाह्य दलपुंज में
( ख ) जायांग में
( ग ) पुमंग में
( घ ) दलपुंज में

प्रश्न 4. प्रतिमुखी कोशिकाएं वह होती है जो उपस्थित होती है–
( क ) निभागीय छोर पर
( ख ) अण्डद्वार छोर पर
( ग ) मध्य में
( घ ) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 5. निम्नलिखित में से कौन- सी कोशिका/कोशिकाएं सभी प्रकार के भ्रूणपोष में पायी जाती हैं/हैं?
( क ) सहकोशिकाएं
( ख ) अण्डकोशिका
( ग ) प्रतिमुखी कोशिकाएं
( ग ) ये सभी

प्रश्न 6 . परिभ्रूणपोष ( पेरीस्पर्म ) अवशेष है –
( क ) बाह्म अध्यावरण का
( ख ) अन्त : अध्यावरण का
( ग ) बीजाण्डद्वार का
( घ ) बीजाण्डकाय का

प्रश्न 7 . द्विनिषेचन क्रिया होती है –
( क ) शैवालों में
( ख ) ब्रायोफाइट्स मे
( ग ) अनावृतबीजी पौधों में
( घ ) आवृतबीजी पौधों मे

प्रश्न 8. भारतीय भ्रूण – विज्ञान के जनक हैं–
( क ) राम उदर
( ख ) बी ० एन ० प्रसाद
( ग ) पी ० एन ० मेहरा
( घ ) पी माहेश्वरी

प्रश्न 9. नारियत का रेशे उत्पन्न करने वाला भाग है

( क ) बाहा फलभित्ति

( ख ) अन्तः फलभित्ति

( ग ) मध्य फलभित्ति

( घ ) तना तथा पत्ती

10. बहुभ्रूणता खोजी गई-
( क ) ल्यूवेनहॉक द्वारा
( ख ) माहेश्वरी द्वारा
( ग ) विन्कलर द्वारा
( घ ) कूपर द्वारा

Visit Our Website for solved exercise – https://www.knowledgebeem.com

11. आवृतबीजी पौधों में पुंकेसर है-
( क ) मादा जननांग
( ख ) नर जननांग
( ग ) ( क ) व ( ख ) दोनों
( घ ) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 12. एक ही पादप के एक पुष्प के परागकणों का दूसरे पुष्प के वर्तिकाग्रों तक का स्थानान्तरण कहलाता है-
( क ) स्वयुग्मन
( ख ) सजातपुष्पी परागण
( ग ) परनिषेचन
( घ ) अनुन्मील्य परागण

प्रश्न 13. एक प्रारूपी – आवृतबीजी भ्रूणकोष परिपक्व होने पर होता है –
( क ) 7 केन्द्रकीय , 8 कोशिकीय
( ख ) 7 केन्द्रकीय , 7 कोशिकीय
( ग ) 8 केन्द्रकीय , 7 कोशिकीय
( घ ) 8 केन्द्रकीय , 8 कोशिकीय

प्रश्न 14. एक प्रारूपिक आवृतबीजी परागकोश में लघु बीजाणुधानियों संख्या होती है
( क ) 1

( ख ) 2
 ( ग ) 3

( घ ) 4

प्रश्न 15. 200 लघुबीजाणुओं के निर्माण के लिए प्रकार्यात्मक लघुबीजाण मातृ कोशिकाओं में कितने अर्द्धसूत्री विभाजन होंगे ?
( क ) 400

( ख ) 50
( ग ) 200

( घ ) 100

Our Mobile Application for Solved Exercise – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knowledgebeem.online

प्रश्न 16. अण्ड समुच्चय के निर्माण में कौन सहायक है ?

( क ) अण्ड
( ख ) अण्ड व सहायक कोशाएँ
( ग ) अण्ड व प्रतिमुख कोशाएँ
( घ ) सहायक व प्रतिमुख कोशाएँ

प्रश्न 17. सैल्विया में परागण होता है
( क ) जल द्वारा

( ख ) वायु द्वारा
( ग ) कीटों द्वारा

( घ ) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 18. निम्नलिखित में से किसमें कीट परागण होता है ?

( क ) गुड़हल

( ख ) अंजीर
( ग ) गेहूँ

( घ ) हाइड्रिला

प्रश्न 19. यदि किसी पौधे की पत्ती की कोशिकाओं में गुणसूत्रों की संख्या 24 है तो उसके भ्रूणपोष में गुणसूत्रों की संख्या होती है
( क ) 12

( ख ) 24
( ग ) 36

( घ ) 48

Visit Our Website for More Post –
https://knowledgebeemplus.com

प्रश्न 20. निभाग पाया जाता है-
( क ) परागकण में
( ख ) बीजाण्ड में
( ग ) भ्रूणपोष
( घ ) ये सभी

प्रश्न 21. पुष्पीय पादप का कौन – सा भाग अगुणित ( n ) है ?
( क ) जड़
( ख ) पत्ती
( ग ) नर युग्मक
( घ ) युग्मनज

प्रश्न 22. इण्टरस्टीशियल किओज्मैटा किसमें पाये जाते हैं ?
( क ) यूनीवैलेन्ट्स में
( ख ) बाइवैलेन्ट्स में
( ग ) यूनी एवं बाइवैलेन्ट्स में
( घ ) इनमें से कोई नहीं

For Complete Preparation of English for Board Exam please Visit our YouTube channel –
https://www.youtube.com/c/Knowledgebeem

अतिलघु उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 1. युक्तपुंकेसरी दशा किसे कहते हैं ?
उत्तर- जब किसी पुष्प के सभी पुंकेसर परस्पर संलग्न होते हैं , तब इसे युक्तपुंकेसरी दशा कहते हैं ।
जैसे— Cucurbitaceae family के पौधों में ।

प्रश्न 2. चतुर्दीर्धी पुंकेसर किसे कहते हैं ?
उत्तर- जब एक पुष्प के चार पुंकेसर लम्बे और दो पुंकेसर छोटे हों , तो इसे चतुर्दीर्घी अवस्था कहते हैं ।
जैसे- सरसों के पुष्प में ।

प्रश्न 3. युक्तकोषी दशा क्या है ?
उत्तर- इसमें केवल परागकोष ही आपस में जुड़े रहते हैं तथा पुंतन्तु स्वतन्त्र रहते हैं ,
जैसे — गेंदे में ।

प्रश्न 4. जौ या गेहूँ के 100 दाने बनाने के लिए कितने अर्द्धसूत्री प्र विभाजन की आवश्यकता होगी ?
उत्तर- जौ या गेहूँ के 100 दाने बनाने के लिए 125 अर्द्धसूत्री विभाजन की आवश्यकता होगी ।

Our Mobile Application for Solved Exercise – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knowledgebeem.online

प्रश्न 5. पॉलीगोनम प्रकार के भ्रूणकोष में कितने केन्द्र उपस्थित होते है ?
उत्तर – परिपक्व भ्रूणकोष 8 केन्द्रकीय एवं 7 कोशिकीय होता है ।

प्रश्न 6. भ्रूणपोष का विकास आवृतबीजी पौधों में किस प्रक्रिया के फलस्वरूप होता है ?
उत्तर द्विनिषेचन के पश्चात् होता है ।

प्रश्न 7. प्रजनन की पाल्मेला स्टेज किस पादप में पाई जाती है ?
उत्तर- प्रजनन की पाल्मेला स्टेज क्लेमाइडोमोनास में पाई जाती है ।
प्रश्न 8. किन्हीं दो आभासी फलों के नाम लिखिए ।
उत्तर- 1. सेब तथा 2. स्ट्रॉबेरी ।

Visit Our Website for solved exercise – https://www.knowledgebeem.com

प्रश्न 9. दो बीजों के नाम लिखिए जिनमें बीज के परिपक्व होने से पूर्व भ्रूणपोष विकासशील भ्रूण द्वारा उपभोग कर लिया जाता है ।
उत्तर- 1. चना तथा 2. सेम ।

प्रश्न 10. एक परिपक्व परागकण में समाहित कोशिकाओं के नाम लिखिए ।
उत्तर- जनन कोशिका एवं वर्धी कोशिका ।

प्रश्न 11. मांसल फल किसे कहते हैं ? इनके महत्त्व का उल्लेख कीजिए ।
उत्तर – जिन फलों में फलभित्ति सरस तथा गूदेदार होती है , वे मांसल फल कहलाते हैं । इनकी फलभित्ति को बाह्य फलभित्ति , मध्य फलभित्ति तथा अन्तः फलभित्ति में विभेदित किया जा सकता है । ये फल अटक होते हैं जिस कारण इनके बीज गूदा सड़ने के बाद ही स्वतन्त्र होते हैं ।

Formation of Complex Sentences by using Noun Clause – https://knowledgebeemplus.com/formation-of-complex-sentences-by-using-noun-clause/

लघु उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 1. उन्मील परागणी पुष्पों से क्या तात्पर्य है ? क्या अनुन्मीलिय पुष्पों तथ तीन में पर – परागण सम्पन्न होता है ? अपने उत्तर की सतर्क व्याख्या करे।
उत्तर- वे पुष्प जिनके परागकोश तथा वर्तिकाग्र अनावृत ( exposed ) होते हैं उन्मील परागणी पुष्प कहलाते हैं। उदाहरण वायोला, आक्जेलिस। अनुन्मीलिय पुष्पों में पर – परागण नहीं होता है । अनुन्मीलिय पुष्प क्रम नहीं होते हैं । अतः इनमें पर – परागण सम्भव नहीं होता है । इस प्रकार छत पुष्पों के परागकोश तथा वर्तिकाग्र पास – पास स्थित होते हैं । परागकोश के स्फुटित होने पर परागकण वर्तिकाग्र के सम्पर्क में आकर परागण करते हैं । पु अतः अनुन्मीलिय पुष्प स्व – परागण ही करते हैं ।

प्रश्न 2. बैगिंग ( बोरावस्त्रावरण ) या थैली लगाना तकनीक क्या है ? पादप जनन कार्यक्रम में यह कैसे उपयोगी है ? उत्तर- बैगिंग ( बोरावस्त्रावरण ) एक ऐसी तकनीक है जिसके द्वारा परागण में ऐच्छिक परागकणों का उपयोग तथा वर्तिकाग्र को अनैच्छिक परागकणों से बचाना सुनिश्चित किया जाता है । बैगिंग के अन्तर्गत विपुंसित पुष्पों को थैली से ढककर , इनके वर्तिकाग्र को अवांछित परागकणों से बचाया जाता है । पादप जनन में इस तकनीक द्वारा फसलों को उन्नतशील बनाया जाता है तथा सिर्फ ऐच्छिक गुणों वाले परागकण व वर्तिकाग्र के मध्य परागण सुनिश्चित कराया जाता है ।

प्रश्न 3. त्रि – संलयन क्या है ? यह कहाँ और कैसे सम्पन्न होता है ? त्रि – संलयन में सम्मिलित न्यूक्लीआई का नाम बताएँ ।
उत्तर- परागनलिका से मुक्त दोनों नर केन्द्रकों में से एक मादा केन्द्रक से संयोजन करता है । दूसरा नर केन्द्रक भ्रूणकोष में स्थित द्वितीयक केन्द्रक ( 2n ) से संयोजन करता है । द्वितीयक केन्द्रक में दो केन्द्रक पहले से होते हैं तथा नर केन्द्रक से संलयन के पश्चात् केन्द्रकों की संख्या तीन हो जाती है । तीन केन्द्रकों का यह संलयन , त्रिसंलयन ( triple fusion ) कहलाता है । त्रिसंलयन की प्रक्रिया भ्रूणकोष में होती है तथा इसमें ध्रुवीय केन्द्रक अर्थात् द्वितीयक केन्द्रक व नर केन्द्रक सम्मिलित होते हैं ।

To prepare notes please install our Mobile App – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knowledgebeemplus.online

विस्तृत उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 1 . पर-परागण से होने वाले लाभ तथा हानि का उल्लेख कीजिए।
उत्तर- पर – परागण से लाभ – पर – परागण से निम्नलिखित लाभ हैं-
1. पर – परागित पुष्पों से बनने वाले फल बड़े , भारी एवं स्वादिष्ट तथा इनमें बीजों की संख्या अधिक होती है ।
2. पर – परागण से उत्पन्न बीज भी बड़े , भारी , स्वस्थ एवं अच्छी नस्ल वाले होते हैं, जिससे उपज बढ़ जाती है।
3. इन बीजों से उत्पन्न पौधे भी बड़े , भारी , स्वस्थ एवं सक्षम होते हैं तथा अण्ड सम् इनमें प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करने की अधिक क्षमता होती है ।
4. पर- परागण द्वारा रोग अवरोधक ( disease resistant ) नयी जातियाँ तैयार की जा सकती हैं ।
5. पर – परागण से आनुवंशिक पुनर्योजन द्वारा विभिन्नताएँ उत्पन्न होती है ।
6. पर – परागण द्वारा प्रकृति में स्वतः ही पौधों की नई जातियाँ ( new varieties ) उत्पन्न होती रहती हैं जिनमें नये गुणों का समावेश होता है । तथा हाइब्रिड विगर ( hybrid vigour ) के कारण अच्छी संतति बनती है ।

पर – परागण से हानियाँ – अनेक लाभ होते हुए भी पर – परागण से निम्नलिखित हानियाँ भी हैं-
1. पर – परागण की क्रिया अनिश्चित ( uncertain ) होती है , क्योंकि कर परागण के लिए यह वायु , जल एवं जन्तु पर निर्भर होती है ।
2. परागित करने वाले साधनों की समय पर उपलब्धता न होने पर अधिकांश पुष्प परागित होने से रह जाते हैं ।
3. पर – परागण के लिए पुष्पों को दूसरे पुष्पों पर निर्भर रहना पड़ता है ।
4. कीटों को आकर्षित करने के लिये पुष्पों को चटकीले रंग , बड़े दल , सुगन्ध तथा मकरन्द उत्पन्न करना पड़ता है जिन सबमें अधिक पदार्थ का अपव्यय होता है तथा अधिक ऊर्जा का ह्रास होता है ।
5. पर – परागित पुष्पों , विशेषकर वायु परागित पुष्पों में परागकण अधिक संख्या में नष्ट होते हैं ।
6. पर – परागित बीज सदैव संकर ( hybrid ) होते हैं । रहता है , जिसे बीजाण्डवृन्त ( funicle or funiculus ) कहते हैं ।

Our Telegram Channel – https://t.me/Knowledgebeem

For Complete Preparation of English for Board Exam please Visit our YouTube channel –
https://www.youtube.com/c/Knowledgebeem

Our Mobile Application for Solved Exercise – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knowledgebeem.online

Visit Our Website –
https://www.knowledgebeem.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *