20220722 144001

मानव जनन

User avatar placeholder
Written by Priya Patel

July 22, 2022

मानव जनन

मानव जनन

Contents Summary

मानव जनन

बहुविकल्पीय प्रश्न

प्रश्न 1. ब्लास्टुला अवस्था में भ्रूण को सर्वप्रथम गर्भाशय से जोड़ने का कार्य निम्न में से कौन – सी झिल्ली करती है ?

( क ) एम्निओन

( ख ) अपरा / कोरियोन

( ग ) ऐलेन्टॉयस

( घ ) योक सैक

प्रश्न 2 . स्त्री में अन्तर्रोपण के समय भ्रूण किस अवस्था में रहता है ?
( क ) मोरूला

( ख ) ब्लास्टुला
( ग ) गैस्टुला

( घ ) न्यूरूला

प्रश्न 3. एण्ड्रोजेन्स स्रावित होता है
( क ) लीडिंग कोशिकाओं द्वारा
( ख ) सर्टोली कोशिकाओं द्वारा
( ग ) स्पमैरिड्स द्वारा
( घ ) इनमें से कोई नहीं ।

For Complete Preparation of English for Board Exam please Visit our YouTube channel –
https://www.youtube.com/c/Knowledgebeem

अतिलघु उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 1. लीडिग कोशिकाओं द्वारा संश्लेषित व स्रावित वृषण हार्मोन नाम लिखिए ।
उत्तर- लीडिंग कोशिकाएं ल्यूटिनाइजिंग हॉर्मोन के नियन्त्रण में टेस्टोस्टिरॉन एवं एन्ड्रोजन हॉर्मोन का स्रावण करती हैं ।

प्रश्न 2. उस प्रक्रिया का नाम लिखिए जिसमें ग्राफी पुटक फटक द्वितीयक अंडक को अंडाशय में मोचित करता है ।

उत्तर- अण्डोत्सर्ग ( Ovulation ) |

प्रश्न 3. आर्तव चक्र क्या है ? आर्तव चक्र ( मेन्स्ट्रुअल साइकिल ) : कौन – से हार्मोन नियमन करते हैं ?
उत्तर – मादाओं ( प्राइमेट्स ) में अण्डाणु निर्माण 28 दिन के चक्र में होता है जिसे आर्तव चक्र अथवा मासिक चक्र या ऋतु स्त्राव चक्र कहते हैं । प्रत्येक स्त्री में यह चक्र 12-13 वर्ष की आयु से प्रारम्भ हो जाता है तथा 45-55 वर्ष की आयु में खत्म हो जाता है । यह चक्र अण्डाशय में अण्डाणु निर्माण को दर्शाता है तथा इसके प्रारम्भ होने के साथ ही मादा गर्भधारण में सक्षम हो जाती है । आर्तव चक्र ( मेन्सट्रुअल साइकिल ) का नियमन निम्न दो हार्मोन करते हैं- ( i ) LH हार्मोन ( ii ) FSH हार्मोन ।

Our Mobile Application for Solved Exercise – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knowledgebeem.online

प्रश्न 4. हमारे समाज में पुत्रियों को जन्म देने का दोष महिलाओं को दिया जाता है । बताएँ कि यह क्यों सही नहीं है ?
उत्तर- स्त्री में XX गुणसूत्र तथा पुरुष में XY गुणसूत्र पाये जाते हैं । जब स्त्री का X गुणसूत्र तथा पुरुष का y गुणसूत्र मिलते हैं तो पुत्र ( XY ) उत्पन्न होता है । इसके विपरीत स्त्री का x गुणसूत्र तथा पुरुष का x गुणसूत्र मिलने पर पुत्री ( XX ) उत्पन्न होती है । अतः उत्पन्न संतान का लिंग निर्धारण पुरुष के गुणसूत्र द्वारा होता है न कि स्त्री के गुणसूत्र से । चूँकि पुरुष में 50 % X तथा 50 % Y गुणसूत्र होते हैं । अतः पुरुष के गुणसूत्र का X या Y होना ही सन्तान के लिंग के लिए उत्तरदायी है । उपरोक्त विवरण से स्पष्ट है कि पुत्रियों को जन्म देने का दोष महिलाओं को देना सर्वदा गलत है ।

प्रश्न 5. एक माह में मानव अण्डाशय से कितने अण्डे मोचित होते हैं ? यदि माता ने समरूप जुड़वाँ बच्चों को जन्म दिया हो तो आप क्या सोचते हैं कि कितने अण्डे मोचित हुए होंगे ? क्या आपका उत्तर बदलेगा यदि जन्मे हुए जुड़वाँ बच्चे द्विअण्ड यमज थे ?
उत्तर – एक माह में मानव अण्डाशय से सिर्फ एक अण्डा मोचित होता Sec है । समरूप जुड़वाँ बच्चों का जन्म होने पर भी एक माह में एक ही अण्डा मोचित हुआ होगा ।

To prepare notes please install our Mobile App – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knowledgebeemplus.online

लघु उत्तरीय प्रश्न 

प्रश्न 1. अण्डजनन क्या है ? अण्डजनन की संक्षिप्त व्याख्या करें ।
उत्तर- स्त्री के अण्डाशय के जनन एपीथिलियम की कोशिकाओं से अण्डाणुओं का निर्माण , अण्डजनन कहलाता है । अण्डजनन निम्नलिखित चरणों में पूर्ण होता है
( i ) प्रोलीफेरेशन प्रावस्था ( Proliferation Phase ) — इस अवस्था की शुरुआत उस समय से होती है जब मादा फीट्स ( foetus ) माँ के गर्भ में लगभग 7 माह की होती है । जनन कोशिकाएँ विभाजित होकर अण्डाशय की गुहा में कोशिका गुच्छ बना देती हैं जिसे पुटिका ( follicle ) कहते हैं । पुटिका की एक कोशिका आकार में बड़ी हो जाती है तथा इसे ऊगोनियम ( oogonium ) कहते हैं ।
( ii ) वृद्धि प्रावस्था ( Growth Phase ) – यह अवस्था भी उस समय पूरी हो जाती है जब मादा माँ के गर्भ में होती है । इस अवस्थ में ऊगोनियम पोषण कोशिकाओं से भोजन एकत्रित करते समय आकार में बड़ी हो जाती है उसे प्राथमिक उसाइट कहते हैं।
( iii ) परिपक्व प्रावस्था ( Maturation Phase ) – यह क्रिया पूरे जनन काल ( 11-45 ) वर्ष में लगातार होती रहती है । प्राथमिक ऊसाइट में पहला अर्द्धसूत्री विभाजन होता है तथा दो असमान कोशिकाएँ बन जाती हैं । बड़ी कोशिका द्वितीयक ऊसाइट ( secondary oocyte ) कहलाती है , जबकि छोटी कोशिका को प्रथम ध्रुवीकाय ( first polar body ) कहते हैं । यह विभाजन अण्डोत्सर्ग से पहले होता है । दूसरा समसूत्री विभाजन अण्डवाहिनी में , अण्डोत्सर्ग के बाद होता है । जिसके फलस्वरूप एक अण्डाणु तथा एक द्वितीयक ध्रुवीकाय ( second polar body ) बनती है । सभी ध्रुवीकाय नष्ट हो जाती हैं तथा इस सम्पूर्ण क्रिया में एक अण्डाणु प्राप्त होता है । ध्रुवीकाय का निर्माण अण्डाणुओं को पोषण प्रदान करने के लिए होता है ।  

Active and Passive Voice – https://knowledgebeemplus.com/active-voice-into-passive-voice/

प्रश्न 2. प्लेसेण्टा पर टिप्पणी लिखिए ।
उत्तर- प्रोटोथीरीअन स्तनधारी अण्डप्रजक ( oviparous ) जन्तु होते हैं । अतः इनकी भ्रूणीय झिल्लियाँ इनके सरीसृप पूर्वजों ( reptilian ancestors ) के समान होती हैं । मेटाथीरिया मासूंपिल्स ( marsupials ) तथा यूथीरिया स्तनियों ( eutherian mammals ) में भ्रूण का विकास माता के गर्भाशय में होता है । अतः इनमें माता तथा भ्रूण के रक्त के मध्य विभिन्न पदार्थों के विनिमय हेतु भ्रूण की भ्रूणीय झिल्लियाँ मुख्यतः जरायु एवं अपरापोषिका , गर्भाशयी दीवार के निकट स्थित होती हैं । भ्रूण की भ्रूणीय झिल्लियों एवं स्त्री की गर्भाशयी श्लेष्मिका ( uterine mucosa ) से मिलकर बनी संयुक्त संरचना जिसके द्वारा भ्रूण तथा माता के रक्त के बीच विभिन्न पदार्थों का विनिमय होता है , अपरा ( placenta ) कहलाती है ।

गर्भनाल कई तरीकों से बच्चे के लिए महत्त्वपूर्ण होती है
1. गर्भनाल ही बच्चे के विकास को प्रेरित करती है , इसी की वजह से बच्चा माँ के गर्भ में जीवित रहता है । यह सुरक्षा के साथ – साथ पोषण देने का भी काम करती है ।
2. गर्भनाल शरीर में लैक्टोजन के बनने में मदद करती है , जो माँ के शरीर में दूध बनने की प्रक्रिया को प्रेरित करता है । 3. गर्भनाल माँ और बच्चे को जोड़ने का काम करती है , माँ जो कुछ भी खाती है । आहार नाल के माध्यम से उसका पोषण बच्चे को भी मिलता है ।

Our Telegram Channel – https://t.me/Knowledgebeem

For Complete Preparation of English for Board Exam please Visit our YouTube channel –
https://www.youtube.com/c/Knowledgebeem

Our Mobile Application for Solved Exercise – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knowledgebeem.online

Visit Our Website –
https://www.knowledgebeem.com

Share This Post
Image placeholder

Hi, I’m Priya Patel, founder of Knowledgebeem. I help Class 8-12 students learn English, Science, and Math easily. I also share model papers, board exam guides, and tips for UP Police, SSC, Railway, and BHU. Teaching in simple way is my motto!

Leave a Comment