Knowledgebeemplus

मानव स्वास्थ्य तथा रोग

मानव स्वास्थ्य तथा रोग

मानव स्वास्थ्य तथा रोग

मानव स्वास्थ्य तथा रोग

बहुविकल्पी प्रश्न

प्रश्न 1. निद्रा रोग किस जन्तु के द्वारा होता है ?
( क ) यूग्लीना
( ख ) प्लाज्मोडियम
( ग ) ट्रिपैनोसोमा
( घ ) अमीबा

प्रश्न 2. चिकनगुनिया विषाणु का वाहक है
( क ) क्यूलेक्स मच्छर
( ख ) एडीज मच्छर
( ग ) एनोफिलीज मच्छर
( घ ) इनमें से कोई नही

प्रश्न 3 . पीत ज्वर का वाहक है
( क ) एनोफिलीज
( ख ) क्यूलेक्स
( ग ) एडीज
( घ ) मस्का

प्रश्न 4 . एडिज इजिप्टियाई वाहक है
( क ) डेंगू बुखार का
( ख ) मलेरिया बुखार का
( ग ) फाइलेरिया का
( घ ) कालाजार का

प्रश्न 5. निम्न में से कौन – सा रोग विषाणुओं द्वारा नहीं उत्पन्न होता है ?
( क ) पोलियो
( ख ) चेचक
( ग ) एड्स
( घ ) टी ० बी ०

Our Mobile Application for Solved Exercise – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knowledgebeem.online

प्रश्न 6 . टी ० बी ० के टीके का नाम है –
( क ) PAS
( ख ) OPV
( ग ) DPT
( घ ) BCG

 प्रश्न 7 . एण्टीसीरम में होते हैं— 

( क ) एण्टीजन 

( ख ) W.B.C.

 ( ग ) एण्टीबॉडी

 ( घ ) R.B.C. 

 प्रश्न 8 . अफीम से प्राप्त मॉर्फीन है

( क ) पोम  

( ख ) एल्केलॉइड

 ( ग ) लैटेक्स 

 ( घ ) टेनिन 

प्रश्न 9 . निम्नलिखित किस रोग की पुष्टि विडाल परीक्षण द्वारा होती है ? 

( क ) टाइफॉइड 

( ख ) मलेरिया

( ग ) अतिसार पेंचिस 

( घ ) फाइलेरिया 

Our Mobile Application for Solved Exercise – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knowledgebeem.online

अतिलघु उत्तरीय

प्रश्न 1. स्वाइन फ्लू के कारक अभिकर्ता का नाम , रोग के लक्षण तथा बचाव के उपाय बताइए ।
उत्तर – स्वाइन फ्लू एक विषाणु जनित रोग है । इसकी अनेक स्ट्रेन्स प्रश्न किन पायी जाती हैं जिन्हें HIN1 , H1N2 , H3N1 आदि नामों से जाना जाता है । इस विषाणु का संक्रमण सुअरों के सम्पर्क में रहने से होता है । कई इस रोग के प्रमुख लक्षण हैं , तीव्र सिरदर्द , बुखार , ठण्ड लगना , शरीर में दर्द , मितली आना , वमन , नाक का बहना , गले में जलन व खराश , साँस लेने में कठिनाई , सुस्ती , थकान एवं भूख का न लगना आदि ।
इस रोग से बचाव के लिए हाथों एवं नाखून की उचित सफाई करनी चाहिए , प्रश्न छींकते एवं खाँसते समय मुँख को ढक लेना चाहिए , रोग ग्रसित व्यक्ति से कम – से – कम एक मीटर की दूरी बनाकर रहना चाहिए ।

प्रश्न 2. मनुष्य में साधारण जुकाम उत्पन्न करने वाले दो विषाणुओं के नाम लिखिए ।
उत्तर 1. रहीनोवाइरस तथा 2. कोरोनावाइरस

प्रश्न 3. एस्केरिस के लार्वा में कितने त्वक पतन होते हैं ?
उत्तर – एस्केरिस के लार्वा में चार त्वक पतन होते हैं ।

प्रश्न 4 .मानव शरीर की प्राकृतिक विनाशी कोशिकाएँ किन्हें कहते हैं ?
उत्तर- श्वेत रुधिराणु – लिम्फोसाइट्स को मानव शरीर की प्राकृतिक विनाशी कोशिकाएँ कहते हैं ।

Our Mobile Application for Solved Exercise – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knowledgebeem.online

प्रश्न 5. प्राथमिक और द्वितीयक लसिकाओं के अंगों के नाम बताइए ।
उत्तर-1. प्राथमिक लसिका अंग- अस्थिमज्जा व थाइमस हैं । 2. द्वितीयक लसिकाएँ- प्लीहा, लसिका नोड्स, टॉन्सिल्स, अपेन्डिक्स व छोटी आँत के पियर्स पैचेज आदि हैं ।

प्रश्न 6. यदि मानव शरीर से थाइमस ग्रन्थि निकाल दी जाय तो उसके प्रतिरोधी संस्थान पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?
उत्तर – थाइमस मानव शरीर में प्राथमिक लसीकाभ अंग है , जहाँ अपरिपक्व लसीकाणु , प्रतिजन संवेदनशील लसीकाणुओं में विभेदित होते स हैं । यदि शरीर से थाइमस ग्रन्थि को निकाल दिया जाये तो इन लसीकाणुओं का प्रतिजन संवेदनशील लसीकाणुओं में विभेदन नहीं हो पायेगा ।

प्रश्न 7. ‘व्यसन’ पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।
उत्तर- ड्रगों और ऐल्कोहॉल के कुछ प्रभावों के प्रति लत , एक मनोवैज्ञानिक आसक्ति है ( यह प्रभाव है सुखाभास और भला- चंगा होने की अस्थाई भावना ) जो व्यक्ति को उस समय भी ड्रग एवं ऐल्कोहॉल लेने के रा लिए प्रेरित करने से जुड़ी है जबकि उनकी जरूरत नहीं होती या उनका इस्तेमाल आत्मघाती है । ड्रग के बार – बार उपयोग से हमारे शरीर में मौजूद , ग्राहियों का सह्य स्तर बढ़ जाता है । इसके फलस्वरूप ग्राही , ड्रगों या ऐल्कोहॉल की केवल उच्चतर मात्रा के प्रति अनुक्रिया करते हैं , जिसके कारण अधिकाधिक मात्रा में लेने की लत पड़ जाती है । लेकिन एक बात • बुद्धि में बिल्कुल स्पष्ट होनी चाहिये कि इन ड्रग को एक बार लेना भी व्यसन बन सकता है । इस प्रकार , ड्रग और ऐल्कोहॉल की व्यसनी शक्ति उन्हें इस्तेमाल करने वाले / वाली को एक दोषपूर्ण चक्र में घसीट लेते हैं , जिससे इनका नियमित सेवन ( कुप्रयोग ) करने लगते हैं और इस चक्र से बाहर निकलना उनके बस में नहीं रहता । किसी मार्गदर्शन या परामर्श के अभाव में व्यक्ति व्यसनी ( लती ) बन जाता है और उनके ऊपर आश्रित होने लगता है ।

प्रश्न 8. ‘ ओपिआइड्स पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।
उत्तर- ओपिऑइड्स ( opioids ) : ऐसे ड्रग हैं जो हमारे केन्द्रीय तन्त्रिका तन्त्र और जठरांत्र पथ में मौजूद विशिष्ट ओपिऑइड्स ग्राहियों से बंध जाते हैं । आमतौर पर ओपिऑइड्स का प्रयोग दर्द निवारक ( pain killer ) के रूप में किया जाता है । ओपिआइड्स के अन्तर्गत अफीम ( opium ) और इसके व्युत्पन्न ( derivatives ) हेरोइन , स्मैक , मॉर्फीन , कोडीन , थेबाइन , हाइड्रोमॉर्फीन तथा सिन्थेटिक ओपिऑइड्स ; जैसे पेथीडीन मीथाडोन , प्रोपाक्सीफीन , मेपीरोडीन आदि आते हैं ।

प्रश्न 9. रोगजनक क्या है ?
उत्तर – रोगजनक ( Pathogen ) उन्हें कहा जाता है , जिनके कारण कई तरह की बीमारियों का जन्म होता है । इसमे विषाणु , जीवाणु , कवक , परजीवी आदि आते हैं । यह किसी भी जीव , पेड़ – पौधे या अन्य सूक्ष्म जीवों को बीमार कर सकते है । मानव में जीवों के कारण होने वाले रोग को भी रोगजनक रोगों के रूप में जाना जाता है ।

To prepare notes please install our Mobile App – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knowledgebeemplus.online

लघु उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 1. प्रसामान्य कोशिका से कैंसर कोशिका किस प्रकार भिन्न है ?
उत्तर – 1. एक प्रसामान्य कोशिका में कोशिका वृद्धि व कोशिका विभेदन अत्यन्त नियन्त्रित व नियमित होते हैं ।
2. प्रसामान्य कोशिका में संस्पर्श संदमन ( contact inhibition ) नामक गुण होता है जिसके कारण अन्य कोशिकाओं में इसका स्पर्श अनियन्त्रित वृद्धि का संदमन करता है ।
3. इसके विपरीत कैंसर कोशिका में यह गुण समाप्त हो जाता है , अत : इन कोशिकाओं में वृद्धि व विभेदन अनियन्त्रित हो जाते हैं ।
4. इसके परिणामस्वरूप कैंसर कोशिकाएँ निरन्तर वृद्धि करके कोशिकाओं में एक पिण्ड , रसौली ( tumour ) बना देती हैं ।

प्रश्न 2. मेटास्टेसिस का क्या मतलब है ? व्याख्या कीजिए । 1. मेटास्टेसिस में कैंसर कोशिकाओं के अन्य ऊतकों व अंगों में स्थानान्तरण से कैंसर फैलता है । परिणामस्वरूप द्वितीयक ट्यूमर का निर्माण होता है ।
2. यह प्राथमिक ट्यूमर की अति वृद्धि के परिणामस्वरूप फैलता है ।
3.अति वृद्धि करने वाली ट्यूमर कोशिकाएँ रक्त वाहिनियों में से गुजरती हैं या सीधे द्वितीयक बनाती हैं ।
4. दूसरे उपयुक्त ऊतक या अंग पर पहुँचने के बाद , एक नया ट्यूमर बनता है ।
5.यह बना ट्यूमर , जो द्वितीयक बना सकते हैं , घातक ट्यूमर कहलाता है।

Active and Passive Voice – https://knowledgebeemplus.com/active-voice-into-passive-voice/

प्रश्न 3. मलेरिया रोग के रोगजनक , लक्षण तथा उपचार लिखिए ।
उत्तर- रोगजनक- मलेरिया रोग का जनक एक प्रोटोजोआ जीव प्लाज्मोडियम है । प्लाज्मोडियम वाइवैक्स , प्लाज्मोडियम प्लाज्मोडियम मलैरी तथा प्लाज्मोडियम फैल्सीपेरम इस जीव की प्रमुख जातियाँ हैं जो मलेरिया रोग के लिए उत्तरदायी हैं ।
लक्षण – 1. इस रोग में रोगी की भूख मर जाती है ।
2. रोगी को तीव्र ज्वर चढ़ जाता है ।
3. रोगी को कब्ज हो जाता है तथा जी मिचलाता है ।
4. रोगी का मुँह सूखने लगता है ।
5. रोगी के सिर , पेशियों और जोड़ो में तीव्र दर्द होता है । उपचार – मलेरिया के उपचार के लिए 300 वर्षों से कुनैन एक परम्परागत औषधि बनी हुई है । यह डच ईस्ट इण्डीज , भारत , पेरू , लंका आदि देशों में सिन्कोना वृक्ष की छाल के सत से बनाई जाती है । यह रोगी के रुधिर में उपस्थित प्लाज्मोडियम की सभी प्रावस्थाओं को नष्ट कर देती है । कुनैन से मिलती – जुलती कृत्रिम औषधियाँ – ऐटीब्रिन , बेसोक्विन , एमक्विन , मैलोसाइड , मेलुब्रिन , निवाक्विन , रेसोचिन , कामोक्विन , क्लोरोक्विन आदि आजकल प्रचलित हैं । पेल्यूड्रिन , मेपाक्रीन , पैन्टाक्विन , डैराप्रिम , प्राइमाक्विन एवं प्लाज्मोक्विन रोगी के यकृत में उपस्थित प्लाज्मोडियम की प्रावस्थाओं को भी नष्ट करती हैं ।
बचाव व नियन्त्रण – मलेरिया से बचाव व इसके नियन्त्रण के निम्नलिखित उपाय हैं—
( i ) तालाब व गड्ढों में पानी जमा नहीं रहने देना चाहिए ।
( ii ) घरेलू कूलर आदि में भी पानी की सफाई दो – तीन दिन के वाले स्थानों पर म करनी चाहिए । नाली व अन्य पानी जमा का जनन रोकने हेतु मिट्टी का तेल डालना चाहिए । मच्छर लारवा को खाने वाली मछलियों को तथा बतखों को पानी में देते हैं तथा यूट्रीकुलेरिया ( Utricularia ) जैसे पादपों को पानी उगाते हैं ।
( iii ) मच्छर के जनन स्थानों को नष्ट कर देना चाहिए तथा नालियों का खुला नहीं छोड़ना चाहिएं ।
( iv ) D.D.T. , B.H.C. आदि का प्रयोग मच्छर नष्ट करने हेतु करना है चाहिए परन्तु इन दोनों का प्रयोग भारत में प्रतिबन्धित है ।
( v ) क्लोरोक्विन , प्राइमोक्विन , डाराप्रिम दवाओं का प्रयोग रोगी को द स्वस्थ करने में सहायक होता है ।
( vi ) मच्छरों को दूर भगाने हेतु allout तेल व क्रीम तथा मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए ।

Our Telegram Channel – https://t.me/Knowledgebeem

For Complete Preparation of English for Board Exam please Visit our YouTube channel –
https://www.youtube.com/c/Knowledgebeem

Our Mobile Application for Solved Exercise – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knowledgebeem.online

Visit Our Website –
https://www.knowledgebeem.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *