20220808 155159

संसाधन एवं विकास

User avatar placeholder
Written by Priya Patel

August 8, 2022

संसाधन एवं विकास

Contents Summary

 संसाधन एवं विकास

संसाधन एवं विकास

बहुविकल्पीय प्रश्न

1. भूमि एक ………………संसाधन है ।
( क ) प्राकृतिक ( ख )मानव
( ग ) सौर ऊर्जा से निर्मित ( घ ) इनमें से कोई नहीं

2 . निम्नलिखित में से एक मिट्टी का प्रकार नहीं है –
( क ) काली ( ख ) पीली
( ग ) लेटराइट ( घ ) सीमेन्ट

3. रियो – डी – जेनेरो में पृथ्वी शिखर सम्मेलन का आयोजन किस वर्ष हुआ था ?
( क ) वर्ष 1972 ( ख )  वर्ष 1992
( ग ) वर्ष 1979 ( घ ) वर्ष 1998

4 . निम्न में से कौन अजैवीय संसाधन है ?
( क ) चट्टानें ( ख ) पशु
( ग ) पौधे ( घ ) मछलियाँ

5. निम्नलिखित में से किस राज्य में काली मिट्टी पाई जाती है ?
( क ) झारखण्ड ( ख ) गुजरात
( ग ) राजस्थान ( घ ) बिहार

For Complete Preparation of English for Board Exam please Visit our YouTube channel –
https://www.youtube.com/c/Knowledgebeem

6. पर्वतों पर मृदा अपरदन का साधन है
( क ) पवन ( ख ) हिमनद
( ग ) जल ( घ ) पशुचारण

7 . लाल – पीली मिट्टी पाई जाती है
( क ) दक्कन के पठार में ( ख ) मालवा प्रदेश में
( ग ) ब्रह्मपुत्र घाटी में ( घ ) थार रेगिस्तान में

8 . पंजाब में भूमि निम्नीकरण का मुख्य कारण क्या है ?
( क ) गहन खेती ( ख ) वनोन्मूलन
( ग ) अधिक सिंचाई ( घ ) अति पशुचारण

9. निम्नलिखित में से कौन – सा नवीकरण योग्य संसाधन नहीं है।
( क ) पवन ऊर्जा ( ख ) जल
( ग ) जीवाश्म ईंधन ( घ ) वन

10. कपास की खेती के लिए कौन – सी मृदा उपयुक्त है ?
( क ) काली मृदा ( ख ) लाल मृदा
( ग ) जलोढ़ मृदा ( घ ) लेटराइट मृदा

Our Mobile Application for Solved Exercise – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knowledgebeem.online

अतिलघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 1 . भारत में सबसे अधिक कौन – सी मिट्टी पाई जाती है , इसका निर्माण किस प्रकार हुआ है ?
उत्तर- भारत में सबसे अधिक जलोढ़ मिट्टी पाई जाती है , इसका निर्माण नदियों द्वारा लाए गए अवसादों से हुआ है । यह बहुत अधिक उपजाऊ तथा गहन कृषि योग्य होती है ।

प्रश्न 2. दक्षिण भारत के पठारी भागों के दक्षिणी और पूर्वी भागों में आग्नेय चट्टानों पर कम वर्षा वाले भागों में कौन – सी मिट्टी पाई जाती है ? इस मिट्टी की दो विशेषताएँ बताइए ।
उत्तर- दक्षिण भारत के पठारी भागों के दक्षिणी और पूर्वी भागों में लाल एवं पीली मिट्टी पाई जाती है । इस मिट्टी में लोहा , ऐलुमिनियम और चूना पर्याप्त मात्रा में होता है । फॉस्फोरस और वनस्पति का अंश कम होता है ।

प्रश्न 3. किन आधारों पर भारत की मृदाओं को बाँटा जा सकता है ?
उत्तर- मृदा बनने की प्रक्रिया को निर्धारित वाले तत्त्वों ; उनके रंग , गहराई , गठन , आयु व रासायनिक और भौगोलिक गुणों के आधार पर भारती मृदाओं को अनेक प्रकारों में बाँटा जा सकता है ।

To prepare notes please install our Mobile App – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knowledgebeemplus.online

प्रश्न 4. भारत में कौन – कौन सी मृदाएँ पाई जाती हैं ?
उत्तर- भारत में जलोढ़ मृदा , काली मृदा , लाल व पीली मृदा , लेटराइट मृदा , मरुस्थली मृदा और वन मृदा पाई जाती हैं ।

प्रश्न 5 .चादर अपरदन किसे कहते हैं ?
उत्तर- कई बार जल विस्तृत क्षेत्र को ढके हुए ढाल के साथ नीचे की ओर बहता है , ऐसी स्थिति में इस क्षेत्र की ऊपरी मृदा घुलकर जल के साथ बह जाती है । उसे चादर अपरदन कहा जाता है ।

प्रश्न 6 पवन अपरदन किसे कहते हैं ?
उत्तर- पवन द्वारा मैदान अथवा ढालू क्षेत्र से मृदा को उड़ा ले जाने की प्रक्रिया को पवन अपरदन कहा जाता है ।

प्रश्न 7 . वन मुदा की दो विशेषताएँ बताइए ।
उत्तर- वन मृदा की दो विशेषताएँ निम्नलिखित हैं-

( i ) नदी घाटियों में ये मदाएँ दोमट और सिल्टदार होती हैं परंतु ऊपरी ढालों पर इनका गठन मोटे कणों का होता है ।
( ii ) हिमालय के हिम क्षेत्रों में ये अधिसिलिक तथा हामस रहित होती हैं ।

Active and Passive Voice – https://knowledgebeemplus.com/active-voice-into-passive-voice/

प्रश्न 8 . मरुस्थलीय मृदा की विशेषताएँ बताइए ।
उत्तर- मरुस्थलीय मृदा की विशेषताएँ निम्नलिखित हैंं-
( i ) मरुस्थलीय मृदाओं का रंग लाल और भूरा होता है ।

( ii ) ये मृदाएँ आमतौर पर रेतीली और लवणीय होती हैं ।

( iii ) मृदाओं में ह्यूमस और नमी की मात्रा कम होती है।

प्रश्न 9. तीन राज्यों के नाम बताइए जहाँ काली मृदा पाई जाती है । इस पर मुख्य रूप से कौन – सी फसल उगाई जाती है ?
उत्तर- काली मृदा का रंग काला होता है । इसे रेगर मृदा भी कहते है । यह लावाजनक शैलों से बनती है । यह मृदा महाराष्ट्र सौराष्ट मालवा , मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के पठार में पाई जाती है । काली मृदा कपास की खेती के लिए उचित समझी जाती है । इसे काली कपास मृदा के नाम से भी जाना जाता है ।

प्रश्न 10. जैव और अजैव संसाधन क्या होते हैं ? कुछ उदाहरण दीजिए ।
उत्तर- जैव संसाधन – वे संसाधन जिनकी प्राप्ति जीवमंडल से होती है और जिनमें जीवन व्याप्त होता है ; जैव संसाधन कहलाते हैं ; जैसे — मनुष्य , वनस्पति जगत , प्राणी जगत् , पशुधन तथा मत्स्य जीवन आदि ।
अजैव संसाधन – वे सारे संसाधन जो निर्जीव वस्तुओं से बने हैं ,
अजैव संसाधन कहलाते हैं ; जैसे- चट्टानें और धातुएँ ।

Our Telegram Channel – https://t.me/Knowledgebeem

For Complete Preparation of English for Board Exam please Visit our YouTube channel –
https://www.youtube.com/c/Knowledgebeem

Our Mobile Application for Solved Exercise – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knowledgebeem.online

Visit Our Website –
https://www.knowledgebeem.com

Share This Post
Image placeholder

Hi, I’m Priya Patel, founder of Knowledgebeem. I help Class 8-12 students learn English, Science, and Math easily. I also share model papers, board exam guides, and tips for UP Police, SSC, Railway, and BHU. Teaching in simple way is my motto!

Leave a Comment