Knowledgebeemplus

समष्टि अर्थशास्त्र एक परिचय

समष्टि अर्थशास्त्र एक परिचय

समष्टि अर्थशास्त्र एक परिचय

बहुविकल्पीय प्रश्न

प्रश्न 1. राष्ट्रीय आय का अध्ययन सम्बन्धित है—

( क ) व्यष्टि अर्थशास्त्र से
( ख ) समष्टि अर्थशास्त्र से
( ग ) ( क ) तथा ( ख ) दोनों से
( घ ) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 2 . पुस्तक ‘ द जनरल थ्योरी ऑफ इम्प्लॉयमेंट , इन्टरेस्ट एण्ड मनी ‘ के लेखक है ।

( क ) मार्शल ( ख ) कीन्स 

( ग ) रगनार ( घ ) रिकार्डो

प्रश्न 3 . समष्टि अर्थशास्त्र के प्रवर्तक कौन थे?

(क) जे ० आर ० हिक्स (ख) ए ० एच ० हैन्सन

(ग) जे ० एम ० कीन्स (घ) ए ० सी ० पीगू

प्रश्न 4 . निम्नलिखित में से एक समष्टि अर्थशास्त्र का विषय नहीं है
(क) रोजगार (ख) विदेशी विनिमय
(ग) माँग का नियम (घ) राष्ट्रीय आय

प्रश्न 5 . अर्थव्यवस्था की मूल क्रियाएँ हैं
( क ) उत्पादन , उपभोग , निवेश
( ख ) उपभोग , विनाश , विकास
( ग ) निवेश , व्यय , बचत
( घ ) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 6. समष्टि अर्थशास्त्र को एक पृथक् अध्ययन की शाखा के रूप में स्थापित किया गया था
(क) जे ० एम ० कीन्स द्वारा
(ख) पीगू द्वारा
(ग) वालरस द्वारा
(घ) परेटो द्वारा

प्रश्न 7. विश्वव्यापी मंदी किस वर्ष में प्रारम्भ हुई थी ?
(क) 1929 (ख) 1930
(ग) 1931 (घ) 1932

प्रश्न 8. निम्नलिखित में कौन – सी समष्टि अर्थशास्त्र की विषयवस्तु है ?
(क) माँग का नियम (ख) राष्ट्रीय आय
(ग) प्रतिफल के नियम (घ) लगान सिद्धांत

For Complete Preparation of English for Board Exam please Visit our YouTube channel –
https://www.youtube.com/c/Knowledgebeem

अतिलघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 1 . समष्टि आर्थिक अध्ययन के दो उदाहरण दीजिए।
उत्तर- समष्टि आर्थिक अध्ययन के दो उदाहरण इस प्रकार हैं
1. भारत में बेरोजगारी का अध्ययन तथा
2. भारत में कीमत व्यवहार का अध्ययन

प्रश्न 2. भारत में बेरोजगारी की को समष्टि अर्थशास्त्र अध्ययन में क्यों शामिल किया जाता है ?
उत्तर- भारत में बेरोजगारी की समस्या को समष्टि अर्थशास्त्र अध्ययन में इसलिए शामिल किया जाता है क्योंकि यहाँ बेरोजगारी की समस्या सम्पूर्ण अर्थव्यवस्था के लिए एक आर्थिक मुद्दा है ।

प्रश्न 3. समष्टि अर्थशास्त्र के दो घटक बताइए । उत्तर- समष्टि अर्थशास्त्र के दो घटक निम्नवत् है
1. उत्पादन और रोजगार के सन्तुलन स्तर से सम्बन्धित सिद्धान्त
2. अर्थव्यवस्था में कीमत व्यवहार ( मुद्रास्फीति एवं अवस्फीति ) से सम्बन्धित सिद्धान्त ।

Our Mobile Application for Solved Exercise – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knowledgebeem.online

प्रश्न 4 . बेरोजगारी की दर की परिभाषा दीजिए । उत्तर- बेरोजगारी की दर की परिभाषा निम्नवत् है- “लोगों की संख्या जो काम करने के इच्छुक हैं किन्तु काम नहीं करते हैं , में लोगों की कुल संख्या जो काम करने के इच्छुक हैं और काम करते हैं , से भाग देकर देने पर जो भागफल प्राप्त होता है , वह बेरोजगारी की दर कहलाती है ।”

प्रश्न 5. समष्टि अर्थशास्त्र के अध्ययन के क्षेत्र बताइए ।
उत्तर- समष्टि अर्थशास्त्र के अध्ययन के क्षेत्र इस प्रकार हैं
( 1 ) राष्ट्रीय आय का सिद्धान्त , ( 2 ) रोजगार का सिद्धान्त , ( 3 ) मुद्रा का सिद्धान्त , ( 4 ) सामान्य कीमत स्तर का सिद्धान्त , ( 5 ) आर्थिक संवृद्धि का सिद्धान्त , ( 6 ) अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार का सिद्धान्त ।

 

लघु उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 1. समष्टि अर्थशास्त्र की दो सामान्य विशेषताएँ बताइए ।
उत्तर- समष्टि अर्थशास्त्र की दो सामान्य विशेषताएँ निम्नलिखित हैं –
1. समष्टि अर्थशास्त्र की नीतियों का पालन राज्य , वैधानिक निकाय ; जैसे- भारतीय रिजर्व बैंक , भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड जैसी संस्थाएँ करती हैं । भारतीय संविधान में यह वर्णित है कि ऐसे प्रत्येक वैधानिक निकाय को सार्वजनिक लक्ष्यों का अनुपालन करना होगा । ये लक्ष्य व्यक्तिगत कल्याण ( जैसे कि व्यष्टि अर्थशास्त्र में होता है ) से सम्बन्धित नहीं होते ।
2. समष्टि अर्थशास्त्र में निर्णयकर्त्ताओं को आर्थिक संसाधनों का परिनियोजन करने का निर्णय लेना पड़ता है । इस प्रकार के क्रियाकलाप का लक्ष्य व्यक्ति के हित के लिए नहीं होता । इस अनुपालन का सम्पूर्ण देश और उसके नागरिक के कल्याण हेतु किया जाता है ।

प्रश्न 2.1929 की महामंदी का वर्णन कीजिए ।

उत्तर – इतिहास में महामंदी , भीषण मन्दी , द ग्रेट डिप्रेशन के नाम से जानी जाने वाली यह घटना एक विश्वव्यापी आर्थिक मंदी थी । इस घटना ने पूरी दुनिया में ऐसा कहर मचाया कि उससे उबरने में कई साल लग गए । विश्व के आधुनिक इतिहास में यह सबसे बड़ी और महत्त्वपूर्ण मंदी थी । इसकी शुरुआत 29 अक्टूबर , 1929 को अमेरिका में शेयर बाजार ( वॉल स्ट्रीट ) के धराशायी होने के कारण हुई । अधिकतर लोगों द्वारा अपने खर्चों को सीमित कर देने के कारण माँग प्रभावित हुई और बहुत – से उद्योग घाटे में आने लगे । इसके कारण श्रमिकों को रोजगार से निकाला जाने लगा । अमेरिका में 1929 से 1933 तक बेरोजगारी की दर 3 % से बढ़कर 25 % हो गई । इस अवधि के दौरान अमेरिका में समस्त निर्गत में लगभग 33 % की गिरावट दर्ज की गई । जल्द ही महामंदी ब्रिटेन , जर्मनी और भारत सहित विश्व के अन्य भागों में भी फैल गई । इस समयावधि में अधिकांश लोग बेरोजगार और भुखमरी के शिकार थे । लोग बड़ी संख्या में दुकानों के बाहर भोजन के लिए लम्बी – लम्बी कतारों में लगे रहते थे । इन घटनाओं ने अर्थशास्त्रियों की पूर्व की अवधारणा को असत्य सिद्ध कर दिया तथा उन्हें नए प्रकार से सोचने के लिए प्रेरित किया । सन् 1936 में ब्रिटिश अर्थशास्त्री जॉन मेनार्ड कीन्स की प्रसिद्ध पुस्तक है जनरल थ्योरी ऑफ इम्प्लॉयमेंट , इन्टरेस्ट एण्ड मनी ‘ प्रकाशित हुई जिससे समष्टि अर्थशास्त्र की एक नई शाखा समष्टि अर्थशास्त्र का उद्भव हुआ , जिसका दृष्टिकोण अर्थव्यवस्था की कार्यप्रणाली तथा विभिन्न क्षेत्रों की परस्पर निर्भरता का परीक्षण करना था ।

To prepare notes please install our Mobile App – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knowledgebeemplus.online

प्रश्न 3. पूँजीवादी अर्थव्यवस्था की महत्त्वपूर्ण विशेषताएँ क्या हैं ?
उत्तर- पूँजीवादी अर्थव्यवस्था की महत्त्वपूर्ण विशेषताएँ निम्नलिखित हैं
1. भूमि तथा पूँजी का निजी स्वामित्व ।
2. लाभ अर्जन ही एकमात्र उद्देश्य होता है ।
3. माँग एवं पूर्ति की बाजार की स्वतन्त्र दशाएँ ।

4. सरकार अर्थव्यवस्था में सामाजिक न्याय , विकास तथा स्थिरता का ध्यान रखती है ।

प्रश्न 4. समष्टि अर्थशास्त्र की दृष्टि से अर्थव्यवस्था के चार प्रमुख क्षेत्रकों का वर्णन करें ।
उत्तर- समष्टि अर्थशास्त्र की दृष्टि से अर्थव्यवस्था के चार प्रमुख क्षेत्रक निम्नलिखित हैं
1. गृहस्थ – परिवार अथवा व्यक्ति , जो फर्मों को उत्पादन के साधन उपलब्ध कराते हैं तथा फर्मों से वस्तुएँ एवं सेवाएँ खरीदते हैं ।
2. फर्मों— आर्थिक इकाइयाँ , जो उत्पादन के साधनों द्वारा वस्तुओं एवं सेवाओं का उत्पादन करती हैं ।
3. सरकार -राज्य, जो देश में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखता है। कर तथा जुर्माना लगाता है , कानून बनाता है तथा देश के निवासियों के कल्याण के लिए कार्य करता है ।
4. बाह्य क्षेत्र – इसका तात्पर्य देश के शेष विश्व के साथ आर्थिक लेन – देन से है ।

Active and Passive Voice – https://knowledgebeemplus.com/active-voice-into-passive-voice/

विस्तृत उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 1 . समष्टि अर्थशास्त्र के अध्ययन क्षेत्र का वर्णन कीजिए ।
उत्तर- समष्टि अर्थशास्त्र सम्पूर्ण अर्थव्यवस्था के स्तर पर आर्थिक मुद्दों / समस्याओं का विवेचन करता है । उदाहरणार्थ- अर्थव्यवस्था में बेरोजगारी की समस्या समष्टि अर्थशास्त्र की विषय – वस्तु विस्तृत रूप में समष्टि अर्थशास्त्र के अध्ययन क्षेत्र में निम्नलिखित को सम्मिलित किया जाता है—
1. राष्ट्रीय आय का सिद्धान्त – समष्टि अर्थशास्त्र में राष्ट्रीय आय की विभिन्न अवधारणाओं , इसके विभिन्न तत्त्वों , इसे मापने की विधियों तथा सामाजिक लेखे का अध्ययन किया जाता है ।
2. रोजगार का सिद्धान्त – समष्टि अर्थशास्त्र में रोजगार तथा बेरोजगारी से सम्बन्धित समस्याओं का भी अध्ययन किया जाता है । इसमें रोजगार के स्तर को निर्धारित करने वाले विभिन्न तत्त्वों,  जैसे – प्रभावपूर्ण माँग, कुल पूर्ति, कुल उपभोग, कुल निवेश, कुल बचत आदि का अध्ययन किया जाता है ।
3. मुद्रा का सिद्धान्त – मुद्रा की माँग तथा पूर्ति में होने वाले परिवर्तनों का रोजगार के स्तर पर काफी प्रभाव पड़ता है । समष्टि अर्थशास्त्र में मुद्रा के कार्यों तथा उससे सम्बन्धित सिद्धान्तों का अध्ययन किया जाता है । बैंकिंग प्रणाली तथा अन्य वित्तीय संस्थाओं का भी इस सन्दर्भ में अध्ययन किया जाता है ।
4. सामान्य कीमत स्तर का सिद्धान्त सामान्य कीमत स्तर में होने वाले परिवर्तनों का अध्ययन समष्टि अर्थशास्त्र की मुख्य समस्या है । इस सन्दर्भ में मुद्रा स्फीति ( अथवा कीमतों में होने वाली सामान्य वृद्धि ) तथा मुद्रा विस्फीति ( अथवा कीमतों में होने वाली सामान्य कमी ) की समस्याएँ प्रमुख हैं ।
5. आर्थिक संवृद्धि का सिद्धान्त – समष्टि अर्थशास्त्र में आर्थिक संवृद्धि अर्थात् प्रति व्यक्ति वास्तविक आय में होने वाली वृद्धि से सम्बन्धित समस्याओं का अध्ययन किया जाता है । अल्पविकसित अर्थव्यवस्थाओं की संवृद्धि सम्बन्धी समस्या का विशेष रूप से अध्ययन किया जाता है । सरकार की मौद्रिक तथा वित्तीय नीतियों का भी इसमें अध्ययन किया जाता है ।
6. अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार का सिद्धान्त – समष्टि अर्थशास्त्र में विभिन्न देशों के बीच होने वाले व्यापार का भी अध्ययन किया जाता है । अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार का सिद्धान्त , तटकर , संरक्षण आदि समष्टि अर्थशास्त्र के अति महत्त्वपूर्ण विषय हैं ।

Our Telegram Channel – https://t.me/Knowledgebeem

For Complete Preparation of English for Board Exam please Visit our YouTube channel –
https://www.youtube.com/c/Knowledgebeem

Our Mobile Application for Solved Exercise – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knowledgebeem.online

Visit Our Website –
https://www.knowledgebeem.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *