Knowledgebeemplus

Class 12 History – बंधुत्व, जाति तथा वर्ग (आरंभिक समाज)

बंधुत्व, जाति तथा वर्ग (आरंभिक समाज)

बंधुत्व, जाति तथा वर्ग (आरंभिक समाज)

बंधुत्व, जाति तथा वर्ग (आरंभिक समाज)

बहुविकल्पीय प्रश्न

1. महाभारत के युद्ध को क्या कहा गया है?
अ ) धर्मयुद्ध ( ब ) गृहयुद्ध
( स ) शीतयुद्ध ( द ) इनमें से कोई नहीं
2. महाभारत की रचना में लगभग कितने वर्ष लगे ?
( अ ) 2000 वर्ष ( ब ) 1800 वर्ष
( स ) 1000 वर्ष ( द ) 1500 वर्ष
3. निम्न में से किस भाषा के ग्रंथ को आधिकारिक माना जाता है ?
( अ ) पालि ( ब ) प्राकृत
( स ) तमिल ( द ) संस्कृत
4. एकलव्य निम्न में से किस सामाजिक समुदाय से सम्बन्धित था ?
( ब ) ब्राह्मण ( अ ) शूद्र
( स ) निषाद ( द ) स्वर्णकार
5. निम्न में से किस विवाह को सर्वोत्तम माना जाता है ?
( अ ) गंधर्व विवाह ( ब ) प्राजापत्य विवाह
( स ) आर्ष विवाह ( द ) ब्रह्म विवाह

Our Telegram Channel – https://t.me/Knowledgebeem

6. लगभग छठी शताब्दी ई . की आलोचना की ?
( अ ) जैन धर्म( ब ) बौद्ध धर्म
( स ) शैव धर्म ( द ) वैष्णव धर्म
7. मंदसौर अभिलेख में किस श्रेणी का उल्लेख किया गया है ?
( अ ) बुनकरों का ( ब ) शिल्पकारों का
( स ) दासों का ( द ) स्वर्णकारों का
8. निम्न में से किस ग्रंथ में वर्ण – व्यवस्था का उल्लेख मिलता है ?
( अ ) रामायण ( ब ) महाभारत
( स ) मनुस्मृति ( द ) ऋग्वेद
9. प्राचीनकाल में कितने प्रकार के विवाह का उल्लेख है ?
( क ) 4 ( ख ) 5
( ग ) 6 ( घ ) 8
10. किस विवाह में वर छल छद्म के द्वारा कन्या के शरीर पर अधिकार कर लेता था ?
( क ) आर्ष ( ख ) पैशाच
( ग ) आसुर ( घ ) गान्धर्व

For Complete Preparation of English for Board Exam please Visit our YouTube channel –
https://www.youtube.com/c/Knowledgebeem

11. गौतमीपुत्र शातकर्णी किस वंश का राजा था ?
( क ) राष्ट्रकूट ( ख ) पाल
( ग ) चालुक्य ( घ ) सातवाहन
12. महाभारत में आरम्भ में कितने श्लोक थे ?
( क ) 5,000 श्लोक ( ख ) 7,000 श्लोक
( ग ) 8,000 श्लोक ( घ ) 10,000 श्लोक
13. मनुस्मृति का काल है
( क ) 200 ई ० पू ० से 200 ई ० ( ख ) 200 ई ० पू ० से 300 ई ०
( ग ) 100 ई ० पू ० से 400 ई ०( घ ) इनमें से कोई नहीं
14. बी ० बी ० लाल ने मेरठ जिले ( उ ० प्र ० ) के हस्तिनापुर नामक गाँव का उत्खनन कब किया ?
( क ) 1950-51 में ( ख ) 1951-52 में
( ग ) 1953-54 में ( घ ) 1955-56 में
15. अनेकान्तवाद ( स्यादवाद ) का सिद्धांत किस धर्म से सम्बन्धित था ?
( क ) बौद्ध धर्म ( ख ) जैन धर्म
( ग ) ब्राह्मण धर्म ( घ ) शाक्त धर्म
16. महाभारत के रचयिता हैं
( क ) कृष्ण ( ख ) व्यास
( ग ) विदुर (घ) अर्जुन
17. भगवद्गीता सबसे महत्त्वपूर्ण उपदेशात्मक अंश है
( क ) भागवत पुराण का ( ख ) रामायण का
( ग ) महाभारत का ( घ ) देवी भागवत का
18. ऋग्वेद में ऋत् का तात्पर्य है
( क ) प्रकृति एवं नैतिक धर्म ( ख ) यज्ञ
( ग ) देवता ( घ ) ऋषि

For more post visit our website – https://knowledgebeemplus.com

अतिलघु उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 1. महाभारत का ऐतिहासिक महत्त्व बताइए ।
उत्तर :- महाभारत उपमहाद्वीप के सबसे समृद्ध ग्रन्थों में से एक है । वर्तमान में इसमें श्लोकों की संख्या लगभग एक लाख है । इसमें विभिन्न सामाजिक श्रेणियों व परिस्थितियों का लेखा – जोखा दिया गया है ।
प्रश्न 2 .बहिर्विवाह किसे कहते हैं ?
उत्तर :- गोत्र से बाहर विवाह करने वाले को बहिर्विवाह कहते हैं ।
प्रश्न 3. वर्ण शब्द से क्या आशय है ?
उत्तर :- प्राचीन काल में आर्यों ने समाज में सभी लोगों के कार्य – दायित्वों के उचित पालन एवं एक उचित सामाजिक व्यवस्था बनाये रखने के लिए समाज को जिन चार भागों में बाँटा, उसे वर्ण व्यवस्था कहा गया ।
प्रश्न 4. गोत्र से क्या आशय है ?
उत्तर :- गोत्र शब्द से आशय गोष्ठ अथवा उस स्थान से है, जहाँ समूचे कुल का गोधन पाला जाता था ।
प्रश्न 5. पितृवंशिकता किसे कहते हैं ?
उत्तर :- वह वंश परम्परा जो पिता से पुत्र फिर पौत्र, प्रपौत्र से चलती है ।

For more post visit our website – https://knowledgebeemplus.com

प्रश्न 6. मातृवंशिकता किसे कहते हैं ?
उत्तर :- जब वंश परम्परा माँ से जुड़ी हुई होती है तो उसे मातृवंशिकता कहते हैं ।

Our Telegram Channel – https://t.me/Knowledgebeem

For Complete Preparation of English for Board Exam please Visit our YouTube channel –
https://www.youtube.com/c/Knowledgebeem

Our Mobile Application for Solved Exercise – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knowledgebeem.online

Visit Our Website –
https://www.knowledgebeem.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *