Class 12 History – बंधुत्व, जाति तथा वर्ग (आरंभिक समाज)
बंधुत्व, जाति तथा वर्ग (आरंभिक समाज)
बंधुत्व, जाति तथा वर्ग (आरंभिक समाज)
बहुविकल्पीय प्रश्न
1. महाभारत के युद्ध को क्या कहा गया है?
अ ) धर्मयुद्ध ( ब ) गृहयुद्ध
( स ) शीतयुद्ध ( द ) इनमें से कोई नहीं
2. महाभारत की रचना में लगभग कितने वर्ष लगे ?
( अ ) 2000 वर्ष ( ब ) 1800 वर्ष
( स ) 1000 वर्ष ( द ) 1500 वर्ष
3. निम्न में से किस भाषा के ग्रंथ को आधिकारिक माना जाता है ?
( अ ) पालि ( ब ) प्राकृत
( स ) तमिल ( द ) संस्कृत
4. एकलव्य निम्न में से किस सामाजिक समुदाय से सम्बन्धित था ?
( ब ) ब्राह्मण ( अ ) शूद्र
( स ) निषाद ( द ) स्वर्णकार
5. निम्न में से किस विवाह को सर्वोत्तम माना जाता है ?
( अ ) गंधर्व विवाह ( ब ) प्राजापत्य विवाह
( स ) आर्ष विवाह ( द ) ब्रह्म विवाह
Our Telegram Channel – https://t.me/Knowledgebeem
6. लगभग छठी शताब्दी ई . की आलोचना की ?
( अ ) जैन धर्म( ब ) बौद्ध धर्म
( स ) शैव धर्म ( द ) वैष्णव धर्म
7. मंदसौर अभिलेख में किस श्रेणी का उल्लेख किया गया है ?
( अ ) बुनकरों का ( ब ) शिल्पकारों का
( स ) दासों का ( द ) स्वर्णकारों का
8. निम्न में से किस ग्रंथ में वर्ण – व्यवस्था का उल्लेख मिलता है ?
( अ ) रामायण ( ब ) महाभारत
( स ) मनुस्मृति ( द ) ऋग्वेद
9. प्राचीनकाल में कितने प्रकार के विवाह का उल्लेख है ?
( क ) 4 ( ख ) 5
( ग ) 6 ( घ ) 8
10. किस विवाह में वर छल छद्म के द्वारा कन्या के शरीर पर अधिकार कर लेता था ?
( क ) आर्ष ( ख ) पैशाच
( ग ) आसुर ( घ ) गान्धर्व
For Complete Preparation of English for Board Exam please Visit our YouTube channel –
https://www.youtube.com/c/Knowledgebeem
11. गौतमीपुत्र शातकर्णी किस वंश का राजा था ?
( क ) राष्ट्रकूट ( ख ) पाल
( ग ) चालुक्य ( घ ) सातवाहन
12. महाभारत में आरम्भ में कितने श्लोक थे ?
( क ) 5,000 श्लोक ( ख ) 7,000 श्लोक
( ग ) 8,000 श्लोक ( घ ) 10,000 श्लोक
13. मनुस्मृति का काल है
( क ) 200 ई ० पू ० से 200 ई ० ( ख ) 200 ई ० पू ० से 300 ई ०
( ग ) 100 ई ० पू ० से 400 ई ०( घ ) इनमें से कोई नहीं
14. बी ० बी ० लाल ने मेरठ जिले ( उ ० प्र ० ) के हस्तिनापुर नामक गाँव का उत्खनन कब किया ?
( क ) 1950-51 में ( ख ) 1951-52 में
( ग ) 1953-54 में ( घ ) 1955-56 में
15. अनेकान्तवाद ( स्यादवाद ) का सिद्धांत किस धर्म से सम्बन्धित था ?
( क ) बौद्ध धर्म ( ख ) जैन धर्म
( ग ) ब्राह्मण धर्म ( घ ) शाक्त धर्म
16. महाभारत के रचयिता हैं
( क ) कृष्ण ( ख ) व्यास
( ग ) विदुर (घ) अर्जुन
17. भगवद्गीता सबसे महत्त्वपूर्ण उपदेशात्मक अंश है
( क ) भागवत पुराण का ( ख ) रामायण का
( ग ) महाभारत का ( घ ) देवी भागवत का
18. ऋग्वेद में ऋत् का तात्पर्य है
( क ) प्रकृति एवं नैतिक धर्म ( ख ) यज्ञ
( ग ) देवता ( घ ) ऋषि
For more post visit our website – https://knowledgebeemplus.com
अतिलघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 1. महाभारत का ऐतिहासिक महत्त्व बताइए ।
उत्तर :- महाभारत उपमहाद्वीप के सबसे समृद्ध ग्रन्थों में से एक है । वर्तमान में इसमें श्लोकों की संख्या लगभग एक लाख है । इसमें विभिन्न सामाजिक श्रेणियों व परिस्थितियों का लेखा – जोखा दिया गया है ।
प्रश्न 2 .बहिर्विवाह किसे कहते हैं ?
उत्तर :- गोत्र से बाहर विवाह करने वाले को बहिर्विवाह कहते हैं ।
प्रश्न 3. वर्ण शब्द से क्या आशय है ?
उत्तर :- प्राचीन काल में आर्यों ने समाज में सभी लोगों के कार्य – दायित्वों के उचित पालन एवं एक उचित सामाजिक व्यवस्था बनाये रखने के लिए समाज को जिन चार भागों में बाँटा, उसे वर्ण व्यवस्था कहा गया ।
प्रश्न 4. गोत्र से क्या आशय है ?
उत्तर :- गोत्र शब्द से आशय गोष्ठ अथवा उस स्थान से है, जहाँ समूचे कुल का गोधन पाला जाता था ।
प्रश्न 5. पितृवंशिकता किसे कहते हैं ?
उत्तर :- वह वंश परम्परा जो पिता से पुत्र फिर पौत्र, प्रपौत्र से चलती है ।
For more post visit our website – https://knowledgebeemplus.com
प्रश्न 6. मातृवंशिकता किसे कहते हैं ?
उत्तर :- जब वंश परम्परा माँ से जुड़ी हुई होती है तो उसे मातृवंशिकता कहते हैं ।
Our Telegram Channel – https://t.me/Knowledgebeem
For Complete Preparation of English for Board Exam please Visit our YouTube channel –
https://www.youtube.com/c/Knowledgebeem
Our Mobile Application for Solved Exercise – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knowledgebeem.online
Visit Our Website –
https://www.knowledgebeem.com