Knowledgebeemplus

This व That का प्रयोग

This व That का प्रयोग

This व That का प्रयोग

This व That का प्रयोग

This का अर्थ होता है ( यह ) और That का अर्थ होता है ( वह ) 

ये दोनों किसी वस्तु या व्यक्ति ( Singular countable noun ) की ओर संकेत करने के लिए प्रयोग किये जाते हैं ।

अगर वस्तु या व्यक्ति पास में हो तो This का प्रयोग करते हैं , यदि दूर हैं तो That का प्रयोग करते है ।

इन दोनों के साथ ( है ) की अंग्रेजी ( is ) लिखते हैं ।

Affirmative Sentence

यह एक किताब है ।
This is a book.
यह एक कुर्सी है ।
This is a chair.
यह एक गेंद है ।
This is a ball.
यह एक बल्ला है ।
This is a bat.
यह एक प्याला है ।
This is a cup.
यह एक कुत्ता है ।
This is a dog.
यह एक बिल्ली है ।
This is a cat.

वह एक लोमड़ी है।
That is a fox.

वह एक चाकू है ।
That is a knife.

Visit Our YouTube Channel – https://www.youtube.com/c/Knowledgebeem

Negative Sentence

यह एक किताब नही है ।
This is not a book.
यह एक कुर्सी नही है ।
This is not a chair.
यह एक गेंद नही है ।
This is not a ball.
यह एक बल्ला नही है ।
This is not a bat.
यह एक प्याला नही है ।
This is not a cup.

वह एक लोमड़ी नही है।
That is not a fox.

वह एक चाकू नही है ।
That is not a knife.

Install Our Mobile App – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knowledgebeem.online

Interrogative Sentence

क्या यह एक किताब है?
Is this a book?
क्या यह एक कुर्सी है?
Is this a chair?

क्या वह एक लोमड़ी नही है?
Is that not a fox?

क्या वह एक चाकू नही है ?
Is that not a knife?

वह एक लोमड़ी क्यों है?
Why is that a fox?

वह एक चाकू क्यों नही है?
Why is that not a knife?

For more post visit our website – https://knowledgebeemplus.com

Note – (i) सभी Singular countable common noun के पहले ( एक ) की अंग्रेजी a / an ) लिखते हैं।

(ii) उपर्युक्त सभी वाक्यों में This व That – Demonstrative pronoun के रूप में प्रयोग किये गयें है।

(iii) इनका प्रयोग तभी किया जाता है जब अमुक ( वस्तु या व्यक्ति ) वार्तालाप के दौरान आंख के सामने हो और हम उनकी तरफ संकेत भी करते हों ।

Past Indefinite Tense

Tense

Visit Our YouTube Channel – https://www.youtube.com/c/Knowledgebeemplus

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *