20220814 082506

‘श्रवण कुमार’ खंडकाव्य

User avatar placeholder
Written by Priya Patel

August 14, 2022

श्रवण कुमार’ खंडकाव्य के आधार पर महाराज दशरथ का चरित्र-चित्रण चरित्रांकन कीजिए

'श्रवण कुमार' खंडकाव्य

प्रश्न – ‘श्रवण कुमार’ खंडकाव्य के आधार पर महाराज दशरथ का चरित्र-चित्रण चरित्रांकन कीजिए

उत्तर – डॉक्टर शिवबालक शुक्ला द्वारा रचित ‘श्रवण कुमार खंडकाव्य’ में दशरथ का चरित्र अत्यंत महत्वपूर्ण है। राजा दशरथ की चारित्रिक विशेषताएं इस प्रकार हैं –

1. योग्य शासक – राजा दशरथ एक योग्य शासक हैं। वह अपनी प्रजा की देखभाल पुत्रवत रूप में करते हैं। पपउनकेपं राज्य में प्रजा अत्यन्त सुखी है। चोरी का नामोनिशान नहीं है। उनके शासन में चारों ओर सुख – समृद्धि का बोलबाला है। वह विद्वानों का यथोचित सत्कार करते हैं।

2. उच्चकुल में उत्पन्न – राजा दशरथ का जन्म उच्च कुल में हुआ था। त्रिशंकु, सगर, दिलीप, रघु, हरिश्चन्द्र और अज जैसे महान् राजा इनके पूर्वज थे।

3. आखेट प्रेमी – राजा दशरथ आखेट प्रेमी हैं, इसलिए सावन के महीने में जब चारों ओर हरियाली छा जाती है, तब उन्होंने शिकार करने का निश्चय किया। वे शब्दभेदी बाण चलाने में अत्यन्त कुशल हैं।

Active and Passive Voice – https://knowledgebeemplus.com/active-voice-into-passive-voice/

4. अन्तर्द्वन्द्व से परिपूर्ण शब्दभेदी बाण से जब श्रवण कुमार की मृत्यु हो जाती है, तो वह सोचते हैं कि मैंने यह पाप कर्म क्यों कर डाला? यदि मैं थोड़ी देर और सोया रहता या रथ का पहिया टूट जाता या और कोई रुकावट आ जाती, तो मैं इस पाप से बच जाता। उन्हें लगता है कि मैं अब श्रवण कुमार के अन्धे माता – पिता को कैसे समझाऊँगा, कैसे उन्हें तसल्ली दूँगा? दुःख तो इस बात का है कि अब युगों – युगों तक उनके साथ यह पाप कथा चलती रहेगी।

5. उदार – वे अत्यन्त उदार हैं। श्रवण कुमार के माता – पिता द्वारा दिए गए श्राप को वह चुपचाप स्वीकार कर लेते हैं। किसी अन्य को वह इस बारे में बताते नहीं हैं, पर मन ही मन यह पीड़ा उन्हें खटकती रहती है।

6. विनम्र एवं दयालु – वह अत्यन्त विनम्र एवं दयालु हैं। अहंकार उनमें लेशमात्र भी नहीं है। वे किसी का दुःख नहीं देख सकते। श्रवण कुमार को जब उनका बाण लगता है, तो वे अत्यन्त चिन्तित हो उठते हैं। वह आत्मग्लानि से भर उठते हैं और उनके माता – पिता के सामने अपना अपराध स्वीकार कर लेते हैं। इस तरह, राजा दशरथ का चरित्र महान् गुणों से परिपूर्ण है। प्रायश्चित और आत्मग्लानि की अग्नि में तपकर वे शुद्ध हो जाते हैं।

Our Telegram Channel – https://t.me/Knowledgebeem

For Complete Preparation of English for Board Exam please Visit our YouTube channel –
https://www.youtube.com/c/Knowledgebeem

Our Mobile Application for Solved Exercise – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knowledgebeem.online

Visit Our Website –
https://www.knowledgebeem.com

Share This Post
Image placeholder

Hi, I’m Priya Patel, founder of Knowledgebeem. I help Class 8-12 students learn English, Science, and Math easily. I also share model papers, board exam guides, and tips for UP Police, SSC, Railway, and BHU. Teaching in simple way is my motto!

Leave a Comment