Knowledgebeemplus

वाक्यों में त्रुटिमार्जन

वाक्यों में त्रुटिमार्जन

वाक्यों में त्रुटिमार्जन

वाक्यों में त्रुटिमार्जन

निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध करके लिखिए –

1. अशुद्ध वाक्य – भारत की आज वर्तमान स्थिति ठीक नहीं है।
शुद्ध वाक्य – भारत की वर्तमान स्थिति ठीक नहीं है ।

2. अशुद्ध वाक्य – मैंने अनेकों महापुरुषों के दर्शन किये ।
शुद्ध वाक्य – मैंने अनेक महापुरुषों के दर्शन किये ।

3. अशुद्ध वाक्य – मेरे पास मात्र केवल पाँच रुपये हैं ।
शुद्ध वाक्य – मेरे पास मात्र पाँच रुपये हैं ।

4. अशुद्ध वाक्य – तेरे को क्या चाहिए ?
शुद्ध वाक्य – तुम्हें क्या चाहिए

5. अशुद्ध वाक्य – डाल में चिड़िया बैठी है ।
शुद्ध वाक्य – डाल पर चिड़िया बैठी है ।

6. अशुद्ध वाक्य – साहित्य और जीवन का घोर सम्बन्ध है ।
साहित्य और जीवन में गहरा सम्बन्ध है ।

7. अशुद्ध वाक्य – कृपया करके मेरे घर पधारिए ।
शुद्ध वाक्य – कृपया मेरे घर पधारिए ।

8. अशुद्ध वाक्य – प्रद्युम्न, गौरव और आशुतोष आएगा ।
शुद्ध वाक्य – प्रद्युम्न , गौरव और आशुतोष आयेंगे ।

9. अशुद्ध वाक्य – मेरे को विद्यालय जाना है ।
शुद्ध वाक्य – मुझे विद्यालय जाना है ।

10. अशुद्ध वाक्य – केवल चार रुपये मात्र दीजिए ।
शुद्ध वाक्य – केवल चार रुपये दीजिए ।

Visit Our Website –
https://www.knowledgebeem.com

11. अशुद्ध वाक्य – यह सन्तरे मीठे हैं ।
शुद्ध वाक्य – ये सन्तरे मीठे हैं ।

12. अशुद्ध वाक्य – क्या आप भोजन कर लिये हैं ?
शुद्ध वाक्य – क्या आपने भोजन कर लिया है ?

13.अशुद्ध वाक्य – सभा में बहुत से अनेकों लोग एकत्र थे ।
शुद्ध वाक्य – सभा में बहुत लोग एकत्र थे ।

14. अशुद्ध वाक्य – विद्यालय की चहारदीवारी टूटा है ।
शुद्ध वाक्य – विद्यालय की चहारदीवारी टूटी है ।

15. अशुद्ध वाक्य – प्रशान्त सागर में अमेरिका की दस लाख सेना तत्काल माजूद है ।
शुद्ध वाक्य – अमेरिका की दस लाख सेना प्रशान्त सागर में मौजूद है ।

16. अशुद्ध वाक्य – वहाँ प्लेग के खतरे का डर है ।
शुद्ध वाक्य – वहाँ प्लेग का डर है ।

17. अशुद्ध वाक्य – सोहन , राम से मंगलवार के दिन मिलेगा।
शुद्ध वाक्य – सोहन , राम से मंगलवार को मिलेगा ।

18. अशुद्ध वाक्य – एक ठण्डा गिलास पानी लाओ ।
शुद्ध वाक्य – एक गिलास ठण्डा पानी लाओ ।

19. अशुद्ध वाक्य – यह गुलाब का फूल है ।
शुद्ध वाक्य – यह फूल गुलाब का है ।

20. अशुद्ध वाक्य – यह कार्य में स्वयं अपने आप करूंगा ।
शुद्ध वाक्य – मैं स्वयं यह कार्य करूँगा ।

Our Telegram Channel – https://t.me/Knowledgebeem

21. अशुद्ध वाक्य – सभा में अनेकों वक्ता थे ।
शुद्ध वाक्य – सभा में अनेक वक्ता थे ।

22. अशुद्ध वाक्य – सोहन ने राम को सौ रुपया दिया ।
शुद्ध वाक्य – सोहन ने राम को सौ रुपये दिया ।

23. अशुद्ध वाक्य – पक्षी पेड़ में बैठी है ।
शुद्ध वाक्य – पेड़ पर पक्षी बैठा है ।


24. अशुद्ध वाक्य – उसने तीन पुस्तकें खरीदा ।
शुद्ध वाक्य – उसने तीन पुस्तकें खरीदी ।

25. अशुद्ध वाक्य – कृपया मेरे सामानों पर ध्यान रखना ।
शुद्ध वाक्य – कृपया में सामान का ध्यान रखना ।

26. अशुद्ध वाक्य – मैं भोजन कर लिया हूँ ।
शुद्ध वाक्य – मैंने भोजन कर लिया है ।

27. अशुद्ध वाक्य – एक पुरुष और एक स्त्री जा रही है ।
शुद्ध वाक्य – एक पुरुष और स्त्री जा रहे हैं ।

28. अशुद्ध वाक्य – पुत्री पराया धन होता है ।
शुद्ध वाक्य – पुत्री पराया धन होती है ।

29. अशुद्ध वाक्य – लक्ष्मीबाई वीर महिला थी ।
शुद्ध वाक्य – लक्ष्मीबाई वीरांगना थी ।

30. अशुद्ध वाक्य – मैं भोजन कर लिया हूँ ।
शुद्ध वाक्य – मैने भोजन कर लिया है ।

For Complete Preparation of English for Board Exam please Visit our YouTube channel –
https://www.youtube.com/c/Knowledgebeem

31. अशुद्ध वाक्य – प्राचार्य ने हस्ताक्षर कर दिया ।
शुद्ध वाक्य – प्राचार्य ने हस्ताक्षर कर दिए ।

32. अशुद्ध वाक्य – मैंने हस्ताक्षर कर दिया ।
शुद्ध वाक्य – मैंने हस्तक्षर कर दिए ।

33. अशुद्ध वाक्य – विष्णु के अनेकों नाम हैं ।
शुद्ध वाक्य – विष्णु के अनेक नाम हैं ।

34. अशुद्ध वाक्य – माधव ने पुस्तक पढ़ लिया ।
शुद्ध वाक्य – माधव ने पुस्तक पढ़ ली ।

35. अशुद्ध वाक्य – सोहन ने राम को सौ रुपया दिया ।
शुद्ध वाक्य – सोहन ने राम को सौ रुपये दिया ।

36. अशुद्ध वाक्य – पक्षी पेड़ में बैठी है ।
शुद्ध वाक्य – पेड़ पर पक्षी बैठा है ।

37. अशुद्ध वाक्य – राम और सीता साथ – साथ विद्यालय गयीं ।
शुद्ध वाक्य – राम और सीता एक साथ विद्यालय गये ।

38. अशुद्ध वाक्य – महेश के पास मात्र पचास रुपया केवल बचा है ।
शुद्ध वाक्य – महेश के पास मात्र पचास रुपया बचे हैं ।

39. अशुद्ध वाक्य – हाथी दहाड़ रहा है ।
शुद्ध वाक्य – हाथी चिग्घाड़ रहा है ।

40. अशुद्ध वाक्य – मुझे चाय का गर्म प्याला दो ।
शुद्ध वाक्य – मुझे गर्म चाय का प्याला दो ।

Visit Our Website –
https://www.knowledgebeem.com

41. अशुद्ध वाक्य – सूर्योदय के समय चिड़िया कूक रही थीं ।
शुद्ध वाक्य – सूर्योदय के समय चिड़िया चहक रही थीं ।

42. अशुद्ध वाक्य – हमें सदैव हमेशा परिश्रम करना चाहिए ।
शुद्ध वाक्य – हमें सदैव परिश्रम करना चाहिए ।

43. अशुद्ध वाक्य – मेरे को विद्यालय जाना है ।
शुद्ध वाक्य – मुझे विद्यालय जाना है ।

44. अशुद्ध वाक्य – आपके एक – एक शब्द तुले हुए थे ।
शुद्ध वाक्य – आपका एक – एक शब्द तुला हुआ था ।

45. अशुद्ध वाक्य – केवल चार रुपये मात्र चाहिए ।
शुद्ध वाक्य – चार रुपये मात्र चाहिए ।

46. अशुद्ध वाक्य – क्या आप भोजन कर लिए हैं ?
शुद्ध वाक्य – क्या आप भोजन कर चुके हैं ?

47. अशुद्ध वाक्य – यहाँ मेरा परिचय अनेकों व्यक्तियों से है ।
शुद्ध वाक्य – यहाँ अनेक व्यक्तियों से मेरा परिचय है ।

48. अशुद्ध वाक्य – गुलाब का फूल लाल रंग का होता है ।
शुद्ध वाक्य – गुलाब के फूल लाल रंग के होते हैं ।

49. अशुद्ध वाक्य – मैं स्वयं अपने आप आपके पास आ रहा हूँ ।
शुद्ध वाक्य – मैं स्वयं आपके पास आ रहा हूँ ।

50. अशुद्ध वाक्य – हमें सदैव हमेशा परिश्रम करना चाहिए ।
शुद्ध वाक्य – हमें सदैव परिश्रम करना चाहिए ।

Our Mobile Application for Solved Exercise – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knowledgebeem.online

51. अशुद्ध वाक्य – हाथी , घोड़ा , दौड़ रहा है ।
शुद्ध वाक्य – हाथी – घोड़े दौड़ रहे हैं ।

52. अशुद्ध वाक्य – राम और सोहन जाता है ।
शुद्ध वाक्य – राम और सोहन जाते हैं ।

53. अशुद्ध वाक्य – यहाँ ताजे गन्ने का रस मिलता है ।
शुद्ध वाक्य – यहाँ गन्ने का ताजा रस मिलता है ।

54. अशुद्ध वाक्य – महादेवी वर्मा सुप्रसिद्ध कवित्री है ।
शुद्ध वाक्य – महादेवी वर्मा सुप्रसिद्ध कवयित्री हैं ।

55. अशुद्ध वाक्य – मोहन अगले सोमवार को वाराणसी गया।
शुद्ध वाक्य – मोहन अगले सोमवार को वाराणसी जायेगा ।

56. अशुद्ध वाक्य – मानव जीवन में अध्यात्मिक चेतना महत्त्वपूर्ण होता है ।
शुद्ध वाक्य – मानव जीवन में अध्यात्मिक चेतना महत्त्वपूर्ण होती है ।

57. अशुद्ध वाक्य – मुझे चाय का गर्म प्याला दो ।
शुद्ध वाक्य – मुझे गर्म चाय का प्याला दो ।

58. अशुद्ध वाक्य – मैं पानी पी लिया हूँ ।
शुद्ध वाक्य – मैंने पानी पी लिया है ।

59. अशुद्ध वाक्य – मैं सकुशलपूर्वक हूँ ।
शुद्ध वाक्य – मैं कुशलतापूर्वक हूँ ।

60. अशुद्ध वाक्य – पाँच रेलवे के कर्मचारी पकड़े गये ।
शुद्ध वाक्य – रेलवे के पाँच कर्मचारी पकड़े गये ।

Our Telegram Channel – https://t.me/Knowledgebeem

61. अशुद्ध वाक्य – सूर्य पूरब में निकलता था ।
शुद्ध वाक्य – सूर्य पूरब में निकलता है ।

62. अशुद्ध वाक्य – श्रीकृष्ण के अनेकों नाम हैं ।
शुद्ध वाक्य – श्री कृष्ण के अनेक नाम हैं ।

63. अशुद्ध वाक्य – आप प्रातःकाल के समय आइएगा ।
शुद्ध वाक्य – आप सुबह के समय आना ।

64. अशुद्ध वाक्य – गौतम की पत्नी का नाम अहिल्या था ।
शुद्ध वाक्य – महर्षि गौतम की पत्नी अहिल्या थी ।

65. अशुद्ध वाक्य – तुलसीदास पक्के ईश्वर के भक्त थे ।
शुद्ध वाक्य – तुलसीदास ईश्वर के पक्के भक्त थे ।

66. अशुद्ध वाक्य – आप अनाधिकार चेष्टा कर रहे हैं ।
शुद्ध वाक्य – आप अनावश्यक चेष्टा कर रहे हैं ।

67. अशुद्ध वाक्य – एक फूल की माला खरीद लेना ।
शुद्ध वाक्य – फूलों की एक माला खरीद लेना ।

68. अशुद्ध वाक्य – सुमन राजे तीसरा सप्तक की कवियत्री हैं ।
शुद्ध वाक्य – सुमन राजे तीसरे सप्तक की कवयित्री हैं ।

69. अशुद्ध वाक्य – उस बेचारे के शरीर पर केवल वस्त्रमात्र बचे थे।
शुद्ध वाक्य – उस बेचारे के शरीर पर मात्र वस्त्र बचे थे ।

70. अशुद्ध वाक्य – रविवार के दिन छुट्टी रहती है ।
शुद्ध वाक्य – रविवार छुट्टी का दिन है ।

For Complete Preparation of English for Board Exam please Visit our YouTube channel –
https://www.youtube.com/c/Knowledgebeem

71. अशुद्ध वाक्य – मेरे विद्यालय में केवल मात्र एक चपरासी है ।
शुद्ध वाक्य – हमारे विद्यालय में मात्र एक चपरासी है ।

72. अशुद्ध वाक्य – मंच पर अनेकों नेता उपस्थित होंगे ।
शुद्ध वाक्य – मंच पर अनेक नेता उपस्थित होंगे ।

73. अशुद्ध वाक्य – आपकी इच्छानुसार कार्य नहीं होता ।
शुद्ध वाक्य – आपकी इच्छानुसार कार्य नहीं हुआ ।

74. अशुद्ध वाक्य – प्रधानमन्त्री ने भाषण दिए थे ।
शुद्ध वाक्य – प्रधानमन्त्री ने भाषण दिया था ।

75. अशुद्ध वाक्य – मेरा प्राण संकट में है ।
शुद्ध वाक्य – मेरे प्राण संकट में हैं ।

76. अशुद्ध वाक्य – यहाँ शुद्ध गाय का दूध मिलता है ।
शुद्ध वाक्य – यहाँ गाय का शुद्ध दूध मिलता है ।

77. अशुद्ध वाक्य – सीता गुणवान स्त्री है ।
शुद्ध वाक्य – सीता गुणवती स्त्री है ।

78. अशुद्ध वाक्य – दादी का प्राण निकल गया ।
शुद्ध वाक्य – दादी के प्राण निकल गये ।

79. अशुद्ध वाक्य – वह धर्मार्थ के लिए दान दे रहा है ।
शुद्ध वाक्य – वह धर्मार्थ दान दे रहा है ।

80. अशुद्ध वाक्य – साहित्य और जीवन का घोर सम्बन्ध है ।
शुद्ध वाक्य – साहित्य और जीवन में घनिष्ट संबंध है ।

Our Mobile Application for Solved Exercise – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knowledgebeem.online

81. अशुद्ध वाक्य – मैं यह पुस्तक पढ़ा हूँ ।
शुद्ध वाक्य – यह पुस्तक मैं पढ़ चुका हूँ ।


82. अशुद्ध वाक्य – पुत्री पराया धन होता है ।
शुद्ध वाक्य – पुत्री पराया धन होती है ।

83. अशुद्ध वाक्य – सौ रुपया प्राप्त हुआ ।
शुद्ध वाक्य – सौ रुपये प्राप्त हुए ।

84. अशुद्ध वाक्य – वह दण्ड देने योग्य है ।
शुद्ध वाक्य – वह दण्ड पाने के योग्य है ।

85. अशुद्ध वाक्य – वृक्षों पर कोयल बैठी है ।
शुद्ध वाक्य – कोयल वृक्ष पर बैठी है ।

86. अशुद्ध वाक्य – हवा ठण्डी बह रही है ।
शुद्ध वाक्य – ठण्डी हवा बह रही है ।

87. अशुद्ध वाक्य – कौन में दोष नहीं होता ?
शुद्ध वाक्य – किसमें दोष नहीं होता ?

88. अशुद्ध वाक्य – यह मेरा मित्र है , यह मेरे साथ रहता है ।
शुद्ध वाक्य – मेरा यह मित्र मेरे साथ रहता है ।

89. अशुद्ध वाक्य – आज मैं प्रातःकाल के समय वहाँ गया ।
शुद्ध वाक्य – आज प्रातःकाल मैं वहाँ गया ।

90. अशुद्ध वाक्य – आपकी कृपा – पत्र मिला ।
शुद्ध वाक्य – आपका कृपा – पत्र मिला ।

To prepare notes please install our Mobile App – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knowledgebeemplus.online

91. अशुद्ध वाक्य – तुम्हें क्षमा माँगना चाहिए ।
शुद्ध वाक्य – तुम्हें क्षमा माँगनी चाहिए ।

92. अशुद्ध वाक्य – हिमालय पर्वत सबसे ऊँचा पर्वत है ।
शुद्ध वाक्य – हिमालय सबसे ऊँचा पर्वत है ।

93. अशुद्ध वाक्य – भारत समृद्धशाली देश है ।
शुद्ध वाक्य – भारत एक समृद्धिशाली देश है ।

94. अशुद्ध वाक्य – अनुशासनहीनता एक गहरी समस्या है ।
शुद्ध वाक्य – अनुशासनहीनता एक समस्या है ।

95. अशुद्ध वाक्य – मेरे लिए गणित कठोर विषय है ।
शुद्ध वाक्य – मेरे लिए गणित विषय कठिन है ।

96. अशुद्ध वाक्य – वहाँ चेचक के खतरे का डर है ।
शुद्ध वाक्य – वहाँ चेचक होने का डर है ।

97. अशुद्ध वाक्य – हिमालय पर्वत सबसे ऊँचा पर्वत है ।
शुद्ध वाक्य – हिमालय सबसे ऊँचा पर्वत है ।

98. अशुद्ध वाक्य – मैंने भगवद्गीता पढ़ा है ।
शुद्ध वाक्य – मैंने भगवद्गीता पढ़ी है ।

99. अशुद्ध वाक्य – अनेकों बार देख चुका हूँ ।
शुद्ध वाक्य – अनेक बार देख चुका हूँ ।

100. अशुद्ध वाक्य – मोहन ने चिट्ठी लिखा ।
शुद्ध वाक्य – मोहन ने चिट्ठी लिखी ।

Active and Passive Voice – https://knowledgebeemplus.com/active-voice-into-passive-voice/

101.अशुद्ध वाक्य – एक पुरुष और एक स्त्री जा रही है ।
शुद्ध वाक्य – एक पुरुष और एक स्त्री जा रहे हैं ।

102. अशुद्ध वाक्य – मैं भोजन कर लिया हूँ ।
शुद्ध वाक्य – मैंने भोजन कर लिया है ।

103. अशुद्ध वाक्य – अध्यापक महोदय कक्षा में पढ़ा रहा है ।
शुद्ध वाक्य – अध्यापक महोदय कक्षा में पढ़ा रहे हैं ।

104. अशुद्ध वाक्य – पुत्री पराया धन होता है ।
शुद्ध वाक्य – पुत्री पराया धन होती है ।

105. अशुद्ध वाक्य – तुम तो कुर्सी में बैठे हैं ।
शुद्ध वाक्य – तुम कुर्सी पर बैठे हो ।

106. अशुद्ध वाक्य – इस सरोवर में अनेकों कमल खिले हैं ।
शुद्ध वाक्य – इस सरोवर में अनेक कमल खिलते हैं ।

107. अशुद्ध वाक्य – सम्मेलन में कवित्री ने भाग लिया ।
शुद्ध वाक्य – कवयित्री ने सम्मेलन में भाग लिया ।

108. अशुद्ध वाक्य – कृपया अवकाश देने की कृपा करें ।
शुद्ध वाक्य – अवकाश देने की कृपा करें ।

109. अशुद्ध वाक्य – दही बहुत खट्टी है ।
शुद्ध वाक्य – दही खट्टी है ।

110. अशुद्ध वाक्य – शेर को देखकर उसका प्राण सूख गया ।
शुद्ध वाक्य – शेर को देखकर उसके प्राण सूख गए।

111.अशुद्ध वाक्य – आपके आर्शीवाद से मेरा काम हो गई ।
शुद्ध वाक्य – आपके आशीर्वाद से मेरा काम हो गया ।

112. अशुद्ध वाक्य – मेरे को कुछ नहीं मालूम है ।
शुद्ध वाक्य – मुझे कुछ भी नहीं मालूम है ।

113. अशुद्ध वाक्य – महादेवी वर्मा हिन्दी की प्रसिद्ध कवित्री थीं ।
शुद्ध वाक्य – महादेवी वर्मा हिन्दी की प्रसिद्ध कवयित्री थीं ।

114. अशुद्ध वाक्य – परमात्मा के अनेकों नाम हैं ।
शुद्ध वाक्य – परमात्मा के अनेक नाम हैं ।

Our Telegram Channel – https://t.me/Knowledgebeem

For Complete Preparation of English for Board Exam please Visit our YouTube channel –
https://www.youtube.com/c/Knowledgebeem

Our Mobile Application for Solved Exercise – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knowledgebeem.online

Visit Our Website –
https://www.knowledgebeem.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *