शिशु मृत्यु की समस्या
शिशु मृत्यु की समस्या
बहुविकल्पीय प्रश्न
1. शिशु मृत्यु का आशय है –
( a ) जन्म लेते ही मृत्यु हो जाना ( b ) स्कूल जाने से पूर्व मृत्यु हो जाना
( c ) जन्म से शैशवावस्था तक की अवधि में होने वाली मृत्यु ( d ) उपरोक्त में से कोई नहीं
2. शिशु की अधिक मृत्यु दर का कारण है –
( a ) शिशु के पालन – पोषण की अच्छी व्यवस्था ( b ) शिशु को उच्च गुणवत्ता युक्त भोजन देना
( c ) शिशु के कुपोषण ( d ) उपरोक्त में से कोई नहीं
3. शिशु मृत्यु दर सबसे अधिक है –
( a ) भारत में ( b ) जापान में
( c ) इंग्लैण्ड में ( d ) अमेरिका में
4. बाल मृत्यु का कारण है –
( a ) स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी एवं सुविधाओं का अभाव ( b ) यौन शिक्षा का अभाव
( c ) बाल विवाह ( d ) उपरोक्त सभी सभी
5. बाल मृत्यु को कम किया जा सकता है –
( a ) शिक्षा एवं ज्ञान के प्रसार के द्वारा ( b ) उपयुक्त प्रसव एवं स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थापना करके
( c ) संक्रामक रोगों की रोकथाम करके ( d ) उपरोक्त सभी
6. उचित समय पर टीकाकरण –
( a ) बालक में रोग क्षमता को कम करता है ( b ) बाल मृत्यु की दर कम होती है
( C ) बच्चे की जान को खतरा रहता है ( d ) उपरोक्त में से कोई नहीं
7. परिवार नियोजन द्वारा किस समस्या का समाधान हो सकता है ?
( a ) जनसंख्या नियन्त्रण ( b ) देश के विकास की वृद्धि
( c ) माँ तथा शिशु की मृत्यु में कभी ( d ) उपरोक्त सभी
8. गर्भावस्था में महिला को मिलना चाहिए –
( a ) केवल फल ( b ) केवल दूध
( C ) सन्तुलित आहार ( d ) जो भी उपलब्ध हो
To prepare notes please install our Mobile App – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knowledgebeemplus.online
Our Mobile Application for Solved Exercise – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knowledgebeem.online
अतिलघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 1. शिशु मृत्यु से क्या आशय है ?
उत्तर – जन्म लेते ही अथवा जन्म लेने से एक वर्ष की आयु तक होने वाली मृत्यु को ‘ शिशु मृत्यु ‘ कहते हैं ।
प्रश्न 2. बाल मृत्यु के प्रमुख कारण क्या हैं ?
उत्तर – शिक्षा का अभाव , निर्धनता , गर्भावस्था में असावधानी , अव्यवस्थित प्रसूतिका गृह , बाल विवाह , चिकित्सा सुविधाओं की कमी आदि शिशु मृत्यु के प्रमुख कारण हैं ।
प्रश्न 3. शिशु मृत्यु दर को रोकने के दो उपाय बताएँ ।
उत्तर – शिक्षा का प्रसार एवं लोगों में जागरूकता फैलाकर तथा प्रसव एवं स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थापना करके बाल मृत्यु दर को रोका जा सकता है ।
लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 1. शिशु मृत्यु दर को स्पष्ट कीजिए
उत्तर – किसी देश में एक वर्ष में जन्म लेने वाले प्रति हजार बच्चों में से जितने बच्चे जन्म लेने के समय या अपने जन्म के एक वर्ष के अन्दर मर जाते हैं , उसे ‘ शिशु मृत्यु दर ‘ कहते हैं । उदाहरण माना कि किसी देश में एक वर्ष के अन्दर एक लाख बच्चों ने जन्म लिया और 500 बच्चे जन्म लेने के तुरन्त बाद या 1 वर्ष की आयु पूर्ण होने से पूर्व ही मर गए , तो उस देश की शिशु मृत्यु दर की गणना इस प्रकार करेंगे –
500 x 1000 /100000 = 5
अर्थात शिशु मृत्यु दर = 5/ हजार है
प्रश्न 2. बाल मृत्यु दर पर निर्धनता का प्रभाव स्पष्ट कीजिए ।
उत्तर- बाल मृत्यु दर पर निर्धनता का प्रभाव तीन स्तरों पर देख सकते हैं प्रसव से पूर्व ( गर्भावस्था के दौरान ) गर्भावस्था में निर्धनता के कारण गर्भवती महिलाएँ सन्तुलित एवं पौष्टिक आहार नहीं ले पाती है , जिससे शिशु की मृत्यु होने की सम्भावना बढ़ जाती है । प्रसव के दौरान धन की कमी के कारण अनेक महिलाएँ प्रसव कराने के लिए चिकित्सक के पास न जाकर घर पर ही दाइयों की सहायता से बच्चे को जन्म दे देती मृत्यु की हैं , अतः प्रसव की समुचित व्यवस्था उपलब्ध न होने के कारण शिशु की सम्भावना अधिक होती है । प्रसव के बाद धन की कमी के कारण नवजात शिशु को सन्तुलित व पौष्टिक आहार नहीं मिल पाता है । अतः वे विभिन्न प्रकार की बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं । निर्धनता के कारण इन बच्चों का समुचित उपचार भी नहीं हो पाता है , जो शिशु मृत्यु का एक प्रमुख कारण है ।
प्रश्न 3. शिशु के जीवन में माता – पिता के स्वास्थ्य का महत्त्व स्पष्ट कीजिए ।
उत्तर – एक स्वस्थ शिशु को , एक स्वस्थ माता ही जन्म दे सकती है । आनुवंशिकी के कारण माता – पिता में व्याप्त रोगों का शिशु में भी हस्तान्तरण हो जाता है । गर्भावस्था में शिशु माता के रक्त से ही पोषक तत्त्वों को प्राप्त करता है । यदि माता पहले से ही कमजोर एवं अस्वस्थ है , तो वह कदापि एक स्वस्थ बच्चे को जन्म नहीं दे सकती है । जन्म के बाद भी माँ का संक्रमित दूध पीकर शिशु अस्वस्थ हो जाता है । अतः यह स्पष्ट है कि रोग – प्रतिरोधक क्षमता के अभाव के कारण रोगी माता – पिता की सन्तान भी रोगग्रस्त होगी । इस तरह से शिशु के माता – पिता के स्वास्थ्य का शिशु के जीवन पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है ।
Active and Passive Voice – https://knowledgebeemplus.com/active-voice-into-passive-voice/
विस्तृत उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 1. बाल मृत्यु की समस्या का वर्णन करें एवं इसके मुख्य कारणों को स्पष्ट करें ।
उत्तर – किसी देश में एक वर्ष के भीतर जन्म लेने वाले प्रति हजार शिशुओं में मृत शिशुओं की गणना ‘ शिशु मृत्यु दर ‘ कहलाती है । शिशु मृत्यु दर की गणना में 0 से 1 वर्ष की आयु तक के बच्चों को सम्मिलित किया जाता है । बाल मृत्यु दर की गणना पाँच वर्ष से कम आयु के बच्चों की मौत के मामलों के आधार पर की जाती है । आयु के अर्थात् वाल मृत्यु दर नवजात शिशुओं के साथ – साथ पाँच वर्ष तक की बच्चों की मौत को इंगित करती है । ‘ आज का बालक कल का नागरिक होता है और यदि नागरिक न रहे , तो राष्ट्र कैसा , इसलिए बाल मृत्यु को किसी भी देश की प्रगति का शुभ संकेत नहीं माना जाता है । आज भारत में बाल मृत्यु दर बहुत अधिक है । भारत में बाल मृत्यु की ऊँची दर के कारण भारत में उच्च बाल मृत्यु दर के कुछ प्रमुख कारण निम्नलिखित हैं –
1. शिक्षा का अभाव बाल मृत्यु दर के अधिक होने के कारणों में अशिक्षा एक महत्त्वपूर्ण कारक है । शिक्षा के अभाव में महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी नहीं होती है । शिक्षा के अभाव में महिलाओं को शिशु सुरक्षा , प्रसव पूर्व एवं प्रसव के बाद की जाने वाली परिचर्या की जानकारी नहीं हो पाती है , जो बाल मृत्यु दर को बढ़ावा देती है । शिक्षा के अभाव में महिलाएँ सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का भी लाभ नहीं उठा पा रही हैं ।
2. निर्धनता बाल मृत्यु दर पर निर्धनता का प्रभाव तीनों स्तर पर देखा जा सकता है , जन्म के पूर्व जन्म के दौरान एवं जन्म के बाद ।
निर्धनता के कारण गर्भावस्था के दौरान महिलाएं स्वयं को सन्तुलित एवं पौष्टिक आहार नहीं दे पाती हैं , जिससे माता और शिशु दोनों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है । वहीं चिकित्सा सम्बन्धी विभिन्न सुविधाएँ होते हुए भी निर्धन जनता उसका लाभ नहीं उठा पाती है । ऐसी स्थिति में गरीब लोग घर पर ही दाइयों से प्रसव करा लेते हैं । इस मजबूरी के कारण अनेक बार जन्म के समय ही शिशु की मृत्यु हो जाती है । जन्म के बाद भी शिशु को निर्धनता के कारण पौष्टिक और सन्तुलित आहार नहीं मिल पाता है । इस स्थिति में इन नवजात शिशुओं का स्वास्थ्य खराब हो जाता है , लेकिन धन के अभाव के कारण बच्चों का समुचित उपचार नहीं हो पाता है ।
3. गर्भावस्था में असावधानी गर्भावस्था के दौरान यदि माता अपने स्वास्थ्य , पोषण एवं अन्य आवश्यक देखभाल का ध्यान रखती है , तो जन्म लेने वाला बच्चा भी स्वस्थ होता है । इसके विपरीत यदि माता अपने स्वास्थ्य एवं पोषण का ध्यान नहीं रखती है , तो नवजात शिशु भी दुर्बल तथा अस्वस्थ हो जाता है । प्राय : इन दशाओं में जन्म लेने वाले बच्चे रोगों से संक्रमित हो जाते हैं , जो शिशु मृत्यु का कारण बनते हैं ।
4. बाल – विवाह आज भी अशिक्षा और अज्ञानता के कारण भारत में बहुत सारी लड़कियों की शादी 14-15 वर्ष की आयु में कर दी जाती है । इस आयु में लड़कियों का शारीरिक विकास पूर्णरूप से नहीं होता है तथा रज – वीर्य अपरिपक्व अवस्था में होता है । ऐसी स्थिति में इन लड़कियों से जन्म लेने वाला बच्चा दुर्बल एवं अपरिपक्व होता है , जो शिशु मृत्यु का कारण होता है ।
5. अनुचित प्रसूति गृह प्रसूति गृह ही वह स्थान होता है , जहाँ गर्भ से बाहर आने के बाद बच्चा पहली बार साँस लेता है । अतः किसी भी जन्म लेने वाले बच्चे के लिए प्रसूति गृह का विशेष महत्त्व है । भारत में आज भी अधिकांश क्षेत्रों में व्यवस्थित एवं उचित प्रसूति गृह का अभाव है । ग्रामीण क्षेत्रों में प्रायः घर पर ही प्रसव कराए जाते हैं ।
6. रोगी माता – पिता आज भारत में असंख्य माता – पिता रोगग्रस्त हैं । ऐसे में जब इन माता – पिता से बच्चे का जन्म होता है , तो बच्चे में भी रोग का संक्रमण हो जाता है , इसलिए संक्रमित सन्तान का प्रायः जीवित रह पाना कठिन हो पाता है । इस स्थिति में कुछ शिशुओं की मृत्यु प्रसव के दौरान हो जाती है तथा कुछ की अल्पायु में मृत्यु हो जाती है ।
7. परिवार नियोजन का पालन न करना परिवार नियोजन का पालन न करने से अनेक परिवारों में बच्चों की संख्या अधिक हो जाती है । ऐसे परिवार में जन्म लेने वाले बच्चों का समुचित ध्यान रख पाना कठिन होता है तथा बच्चों की मृत्यु की सम्भावना अधिक रहती है ।
8. मातृ – शिशु कल्याणकारी संस्थाओं की कमी हमारे देश में जनसंख्या के अनुपात में मातृ – शिशु कल्याणकारी संस्थाओं की काफी कमी है । इस कारण से गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं को अनेक आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध नहीं हो पाती हैं । इन सुविधाओं के अभाव में अनेक माताओं एवं नवजात शिशुओं की मृत्यु हो जाती है ।
9. चिकित्सा एवं निःसंक्रमण सम्बन्धी सुविधा की कमी आज भी हमारे देश में जनसंख्या के अनुपात में चिकित्सा सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध नहीं है । अप्रशिक्षित नीम – हकीमों के पास अशिक्षित जनता जाने के लिए मजबूर हो जाती है । अनेक लोग तन्त्र – मन्त्र एवं झाड़ – फूँक के द्वारा उपचार में विश्वास करते हैं । इस तरह अव्यवस्थित चिकित्सा एवं योग्य प्रशिक्षित चिकित्सकों की कमी से हजारों बच्चे रोगग्रस्त होने पर स्वस्थ नहीं हो पाते और उनकी मृत्यु हो जाती है ।
Our Telegram Channel – https://t.me/Knowledgebeem
For Complete Preparation of English for Board Exam please Visit our YouTube channel –
https://www.youtube.com/c/Knowledgebeem
Our Mobile Application for Solved Exercise – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knowledgebeem.online
Visit Our Website –
https://www.knowledgebeem.com