Class 12 History – राजा, किसान और नगर (आरंभिक राज्य और अर्थव्यवस्थाएं)
राजा, किसान और नगर (आरंभिक राज्य और अर्थव्यवस्थाएं)
राजा, किसान और नगर (आरंभिक राज्य और अर्थव्यवस्थाएं)
बहुविकल्पीय प्रश्न
1. लोहे का प्रयोग कब से आरम्भ हुआ ?
( क ) 1100 ई ० पू ० ( ख ) 1000 ई ० पू ०
( ग ) 900 ई ० पू ० ( घ ) 800 ई ० पू ०
2. जेम्स प्रिंसेप ने अशोक को उसके उपनाम प्रियदस्सी से कब पहचाना ?
( क ) 1835 ई ० में ( ख ) 1836 ई ० में
( ग ) 1837 ई ० में ( घ ) 1838 ई ० में
3. गिरिव्रज किसकी राजधानी थी ?
( क ) काशी ( ख ) कोशल
( ग ) मल्ल ( घ ) मगध
4. ‘कथासरित्सागर’ नामक ग्रंथ की रचना किसने की ?
( क ) क्षेमेन्द्र ने ( ख ) विशाखदत्त ने
( ग ) दण्डी ने( घ ) सोमदेव ने
5. कलिंग की राजधानी कौन – सी थी ?
( क ) तक्षशिला ( ख ) सुवर्णगिरि
( ग ) तोसली (घ) उज्जयिनी
6. पुष्यमित्र ने शुंग वंश की स्थापना कब की ?
( क ) 185 ई ० पू ० ( ख ) 184 ई ० पू ०
( ग ) 183 ई ० पू ० (घ) 182 ई० पू०
7. संगम साहित्य में किस राज्य का उल्लेख मिलता है ?
( क ) चोल ( ख ) चेर
( ग ) पांड्य ( घ ) ये सभी
8. ‘अर्थशास्त्र’ का लेखक कौन था ?
( क ) चन्द्रगुप्त ( ख ) चाणक्य ( कौटिल्य )
( ग ) मेगस्थनीज ( घ ) शूद्रक उत्तर
9. निम्नलिखित में कौन – सा यूनानी दूत सेल्यूकस द्वारा चन्द्रगुप्त मौर्य के दरबार में भेजा गया था ।
( क ) डायोडोरस ( ख ) मेगस्थनीज
( ग ) डायमेकस ( घ ) एण्टीगोनस
10. ‘इण्डिका’ के लेखक थे –
( क ) महात्मा गांधी ( ख ) मेगस्थनीज
( ग ) चाणक्य ( घ ) चन्द्रगुप्त
For more post visit our website – https://knowledgebeemplus.com
11. साम्राज्य के अधिकांश हिस्से में अशोक के शिलालेख लिखे गये थे—
( क ) प्राकृत में ( ख ) संस्कृत में
( ग ) तमिल में ( घ ) पालि में
12. मेगस्थनीज, जो चन्द्रगुप्त मौर्य के दरबार में आया था, था —
( क ) कवि ( ख ) चिकित्सक
( ग ) नाविक ( घ ) इतिहासकार
13. निम्नलिखित में किसके अभिलेखों में राजा को “देवता का प्रिय” बताया गया है ?
( क ) अशोक ( ख ) चन्द्रगुप्त मौर्य
( ग ) कुमार गुप्त ( घ ) पुष्यमित्र
14. समुद्रगुप्त की प्रयाग प्रशस्ति ( इलाहाबाद स्तम्भ लेख ) की रचना की थी
( क ) हरिषेण ने ( ख ) नागसेन ने
( ग ) बाणभट्ट ने ( घ ) कालिदास ने
15. भारत में नारियल की खेती कब अस्तित्व में आने के प्रमाण मिले हैं ?
( अ ) पल्लव एवं पश्चिमी गंगकाल ( ब ) कुषाण काल
( स ) मौर्यकाल ( द ) गुप्तकाल
16. एक विशाल बौद्ध विहार का स्थान सोमपुर कहाँ था ?
( अ ) उत्तरी बिहार ( ब ) उत्तरी बंगाल
( स ) पूर्वी बांग्लादेश ( द ) उत्तरी असम
17. गुप्तकालीन स्वर्ण मुद्रा के लिए प्रयुक्त ‘दीनार’ शब्द किस भाषा से सम्बन्धित है ?
( अ ) अरबी ( ब ) फारसी
( स ) यूनानी ( द ) तमिल
18. आधुनिक भारतीय भाषाओं में प्रयुक्त लगभग सभी लिपियों की मूल लिपि कौन – सी है ?
( अ ) देवनागरी ( स ) खरोष्ठी
( ब ) ब्राह्मी ( द ) प्राकृत
19. छठी शताब्दी ई. पू. से किसका प्रचलन, प्रारंभ हो गया था ?
( अ ) सोना ( ब ) लोहा
( स ) मृद्भाण्ड ( द ) आहत सिक्के
20. छठी शताब्दी ई.पू. में ब्राह्मणों ने किस ग्रंथ की रचना में संस्कृत भाषा शुरू कर दी थी ?
( अ ) धर्मशास्त्र ( स ) अर्थशास्त्र
( ब ) वेदशास्त्र ( द ) ताम्रध्वजशास्त्र
21. बौद्ध एवं जैन धर्म के आरंभिक ग्रंथों में महाजनपद नाम से कितने राज्यों का उल्लेख मिलता है ?
( अ ) 16 ( ब ) 18
(स) 20 ( द ) 22
22. मगध की आरंभिक राजधानी का क्या नाम था ?
( अ ) राजगीर ( ब ) नालंदा
(स) पाटलिपुत्र ( द ) वैशाली
For more post visit our website – https://knowledgebeemplus.com
अतिलघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 1. संगम ग्रन्थ से क्या आशय है ?
उत्तर :- संगम ग्रन्थों की रचना संगम युग में हुई थी। संगम ग्रन्थों से दक्षिण भारतीय इतिहास की जानकारी प्राप्त होती है ।
प्रश्न 2. कलिंग युद्ध का प्रभाव बताइए ।
उत्तर :- कलिंग युद्ध के पश्चात् अशोक अहिंसावादी हो गया। इस युद्ध के पश्चात् उसने बौद्ध धर्म अपना लिया । गृहपति कौन था ?
प्रश्न 3. गृहपति कौन था ?
उत्तर :- घर का मुखिया गृहपति कहलाता था ।
प्रश्न 4. अग्रहार क्या था ?
उत्तर :- मन्दिरों एवं मठों को दान दी गयी भूमि अग्रहार कहलाती थी ।
प्रश्न 5. प्रयाग प्रशस्ति क्या है ?
उत्तर :- प्रयाग प्रशस्ति एक अभिलेख है जिसकी रचना हरिषेण ने की थी ।
प्रश्न 6. श्रेणी से क्या आशय है ?
उत्तर :- श्रेणी का अर्थ – व्यापार करने वाले समूह से था ।
प्रश्न 7. अशोक के द्वारा धारण की गयी उपाधि बताइए ।
उत्तर :- देवानां पिय अथवा देवानां प्रियदर्शी |
प्रश्न 8. अभिलेख से क्या आशय है ?
उत्तर :- अभिलेख पत्थर, धातु या मिट्टी के बर्तन जैसी कठोर सतह पर खुदे कुछ शब्द या लेख होते हैं ।
प्रश्न 9. अशोक का धम्म क्या था ?
उत्तर :- अशोक का धम्म बौद्ध धर्म था ।
प्रश्न 10. किस शासक ने मेगस्थनीज को दूत बनाकर भारत भेजा था ?
उत्तर :- यूनान के राजा सेल्यूकस ने मेगस्थनीज को दूत बनाकर चन्द्रगुप्त मौर्य के दरबार में भेजा था ।
Our Telegram Channel – https://t.me/Knowledgebeem
For Complete Preparation of English for Board Exam please Visit our YouTube channel –
https://www.youtube.com/c/Knowledgebeem
Our Mobile Application for Solved Exercise – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knowledgebeem.online
Visit Our Website –
https://www.knowledgebeem.com