Knowledgebeemplus

वंशागति और विविधता के सिद्धांत

वंशागति और विविधता के सिद्धांत

वंशागति और विविधता के सिद्धांत

वंशागति और विविधता के सिद्धांत

बहुविकल्पीय प्रश्न :-

प्रश्न 1. आनुवंशिकी जीव विज्ञान की एक शाखा है जिसके अन्तर्गत अध्ययन किया जाता है-
( क ) आनुवंशिकता एवं विभिन्नता का
( ख ) आनुवंशिकता एवं उत्परिवर्तन का
( ग ) समानताओं एवं विषमताओं का
( घ ) उद्विकास एवं संरक्षण का

प्रश्न 2. वंशागति ( आनुवंशिक ) इकाई है-
( क ) गुणसूत्र
( ख ) जीन प्रारूप
( ग ) गॉल्जीकाय
( घ ) जीन

प्रश्न 3. मेंडल के एक गुण प्रसंकरण में कौन – सी पीढ़ी हमेशा विषमयुग्मजी होती है ?
( क ) प्रथम सन्तानीय पीढ़ी
( ख ) द्वितीय सन्तानीय पीढ़ी
( ग ) तृतीय सन्तानीय पीढ़ी
( घ ) जनक पीढ़ी

प्रश्न 4 . गुलाबी पुष्प वाले गुलाबॉस में स्वनिषेचन से प्राप्त प्ररूपी अनुपात उ होगा –
( क ) 1 : 2 : 1
( ख ) 3 : 1
( ग ) 1 : 1 : 1 : 1
( घ ) 2 : 1

प्रश्न 5 . प्रथम सन्तानीय पीढ़ी की सन्तान का दोनों जनक में से किसी एक के साथ किया गया प्रसंकरण है –
( क ) जाँच प्रसंकरण ( टेस्ट क्रॉस )
( ख ) संकर पूर्वज प्रसंकरण ( बैक क्रॉस )
( ग ) अन्योन्यता प्रसंकरण ( रेसीप्रोकल क्रॉस )
( घ ) एक गुण प्रसंकरण ( मोनोहाइब्रिड क्रॉस )

Our Mobile Application for Solved Exercise – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knowledgebeem.online

प्रश्न 6. किस कारण से वर्णान्धता का विकास होता है ?
( क ) अधिक सुरापान से
( ख ) आनुवंशिकी से
( ग ) विटामिन ‘ A ‘ की कमी से
( घ ) अति सक्रिय एड्रीनल ग्रन्थि से

प्रश्न 7. मंगोती जड़ता किसके कारण होती है ?
( क ) लिंग गुणसूत्रों की एकलसूत्रता
( ख ) 21 वीं जोड़ी के अलिंगसूत्रों की एकलसूत्रता
( ग ) लिंग गुणसूत्रों की एकाधिसूत्रता
( घ ) 21 वीं जोड़ी के अलिंगसूत्रों की एकाधिसूत्रता 

प्रश्न 8 . होलैण्ड्रिक जीन किस क्रोमोसोम पर स्थित होते हैं ?

( क ) X- क्रोमोसोम
( ख ) Y क्रोमोसोम
( ग ) XY- क्रोमोसोम
( घ ) ऑटोसोम

प्रश्न 9 . प्रभाविता एवं पृथक्करण के नियमों का प्रतिपादन किसने किया था ?
( क ) डार्विन ने
( ख ) लैमार्क ने
( ग ) डी – ब्रीज ने
( घ ) मेंडल ने

प्रश्न 10. मानव में ABO रुधिर वर्गों के कितने जीनोटाइप सम्भव हैं ?
( क ) 2
( ख ) 4
( ग ) 6
( घ ) 8

To prepare notes please install our Mobile App – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knowledgebeemplus.online

प्रश्न 11. X- सहलग्न जीन्स पाई जाती हैं-
( क ) Y- गुणसूत्र के विषमजात भाग में
( ख ) X- गुणसूत्र के विषमजात भाग में
( ग ) X तथा Y गुणसूत्रों के समजात भाग में
( घ ) संयुक्त गुणसूत्रों में

प्रश्न 12. गुणसूत्रों का निर्माण होता है
( क ) यूक्रोमैटिन से
( ख ) हेट्रोक्रोमैटिन से
( ग ) ( क ) तथा ( ख ) दोनों से
( घ ) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 13. द्विसंकर टेस्ट क्रास का अनुपात है
( क ) 3 : 1
( ख ) 1 : 1
( ग ) 9 : 3 : 3 : 1
( घ ) 11 : 1 : 1

प्रश्न 14. दाब कोशिका – अरक्तता होती है
( क ) अलिंगी – क्रोमोसोम पर अप्रभावी विशेषक के कारण

( ख ) अलिंगी – क्रोमोसोम पर प्रभावी विशेषक के कारण
( ग ) उत्परिवर्तन एवं बहुगुणितता के कारण
( घ ) लिंग सहलग्न अप्रभाव के कारण

प्रश्न 15. कौन – सा आनुवंशिक विकार 21 वें क्रोमोसोम की त्रिसूत्रता के कारण होता है ?
( क ) क्लाइनफेल्टर सिड्रोम
( ख ) टर्नर सिंड्रोम
( ग ) डाउन सिड्रोम
( घ ) थैलेसीमिया

प्रश्न 16. मधमुक्खी में नर का विकास होता है ।
( क ) निषेचित अंडे से
( ख ) अनिषेचित अंडे से
( क ) व ( ख ) दोनों से
( घ ) इनमें से कोई नहीं

Active and Passive Voice – https://knowledgebeemplus.com/active-voice-into-passive-voice/

अतिलघु उत्तरीय

प्रश्न 1 .वंशागति या आनुवंशिकता तथा आनुवंशिकी में अन्तर स्पष्ट कीजिए ।
उत्तर- आनुवंशिक लक्षणों के जनकों से सन्तति में पहुँचने को आनुवंशिकता या वंशागति कहते हैं । विज्ञान की वह शाखा जिसके अन्तर्गत लक्षणों एवं उनकी वंशागति का अध्ययन किया जाता है, आनुवंशिकी कहलाता है ।

प्रश्न 2 . वंशागति के क्रोमोसोमवाद को किसने प्रस्तावित किया ?
उत्तर – सटन व बोवेरी ( Sutton and Boveri ) ने ।

प्रश्न 3. मेंडल ने अपने प्रयोग के लिए कितने लक्षणों का चुनाव किया ? किन्हीं चार लक्षणों के नाम लिखिए ।
उत्तर- मेंडल ने अपने प्रयोग के लिए सात जोड़ी विपर्यासी लक्षणों का चुनाव किया ।
उदाहरणार्थ –
1. पुष्पों का रंग – बैंगनी ( प्रभावी ) तथा सफेद ( अप्रभावी ) । 

2. बीज का रंग – हरा ( प्रभावी ) तथा पीला ( अप्रभावी ) ।

3. पौधे की लम्बाई- लम्बा ( प्रभावी ) तथा बौन( अप्रभावी )।

4. बीज का आकार – गोल ( प्रभावी ) एवं झुर्रीदार ( अप्रभावी ) ।

Our Mobile Application for Solved Exercise – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knowledgebeem.online

प्रश्न 4. अपूर्ण प्रभाविता तथा सहप्रभाविता दोनों में ही जीन रूपों एवं दृश्य रूपों का अनुपात बताइए। 

उत्तर – अपूर्ण प्रभाविता तथा सहप्रभाविता दोनों में ही जीन रूपों एवं दृश्य रूपों मे 1: 2 : 1 का अनुपात होता है ।

प्रश्न 5. विभिन्नता से आप क्या समझते हैं ? कोई दो प्रकार की विभिन्नताएँ बताइए ।
उत्तर – एक ही माता – पिता की विभिन्न संतानों में अंतर पाये जाते हैं । इस प्रकार जीवधारियों के बीच में पाये जाने वाले अंतरों को विभिन्नताएँ । कहते हैं । विभिन्नता के दो मुख्य प्रकार निम्नवत् हैं –
1. दैहिक विभिन्नताएँ 2. जननिक विभिन्नताएँ

प्रश्न 6. आनुवंशिक रोग क्या है ? मनुष्य में इस रोग के दो उदाहरण लिखिए ।
उत्तर- वे रोग जो किसी संतान को अपने माता – पिता से आनुवंशिक रूप से प्राप्त होते हैं , आनुवंशिक रोग कहलाते हैं। उदाहरणार्थ – वर्णान्धता तथा हीमोफीलिया ।

प्रश्न 7. हीमोफीलिया को ब्लीडर रोग क्यों कहते हैं ?
उत्तर- क्योंकि इस रोग में चोट लग जाने या कट जाने पर रक्त का तथक्का नहीं बनता जिसके कारण रक्त लगातार बहता रहता है । 

Our Telegram Channel – https://t.me/Knowledgebeem

For Complete Preparation of English for Board Exam please Visit our YouTube channel –
https://www.youtube.com/c/Knowledgebeem

Our Mobile Application for Solved Exercise – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knowledgebeem.online

Visit Our Website –
https://www.knowledgebeem.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *